- जिला मुख्यालय में कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
- नौनिहालों ने प्रस्तुत की आकर्षक पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया पुरूस्कृत
मुख्य समारोह में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा परेड की सलामी लेते हुये। |
अरुण सिंह,पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना सहित समूचे जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। पन्ना में मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया। यहां आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरान्त परेड की सलामी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। मंच से ही अतिथियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। राष्ट्रगान, मार्चपास्ट के आयोजन के उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं परिजनों को शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त नौनिहालों द्वारा आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया गया।
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का दृश्य। |
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया। इसमें आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा केन्द्र, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, नगरपालिका, उद्यानिकी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आदि विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकालकर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत करते कलेक्टर। |
परेड में सब इंस्पेक्टर निवास सिंह को प्रथम, सब इंस्पेक्टर कृष्ण मवाई एवं सब इंस्पेक्टर अंजली राजपूत को द्वितीय, सीनियर एनसीसी में अण्डर आफिसर तरूण कुमार राय प्रथम, जूनियर डिवीजन एनसीसी में सर्जेन्ट घनश्याम यादव को द्वितीय, जूनियर एनसीसी छात्रा विंग में सर्जेन्ट नेहा रैकवार को प्रथम, रेडक्रास गल्र्स में आकांक्षा रजक को द्वितीय, गाईड दल में कु. अलमीन खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कनिष्ठ वर्ग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिस्यु आनन्द उमावि पन्ना को प्रथम, महर्षि उमावि पन्ना को द्वितीय तथा सरस्वती उमावि पन्ना को तृती स्थान प्राप्त हुआ। वरिष्ठ वर्ग में बालिका छात्रावास को प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं नेशनल पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। झांकी के प्रदर्शन में जिला पंचायत को प्रथम, टाईगर रिजर्व एवं महिला बाल विकास को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा जिला शिक्षा केन्द्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सम्पन्न हुये कार्यक्रम में जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, आमजन, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन प्रो. बी. श्रीवास्तव, व्याख्याता प्रमोद अवस्थी तथा अध्यापिका मीना मिश्रा द्वारा किया गया।
हीरा खनन परियोजना में शान से लहराया तिरंगा
ध्वजारोहण करते हुये परियोजना प्रबंधक। |
ध्वजारोहण के साथ ही डीएव्ही पब्लिक स्कूल, मझगवां के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि तथा महाप्रबंधक ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और विद्यार्थियों की संयुक्त सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्य अतिथि तथा महाप्रबंधक राजीव शर्मा ने हीरा खनन परियोजना की संचालन अवधि को बढ़ाये जाने के संबंध में बताते हुये कहा कि परियोजना संचालन हेतु विविध आवश्यक स्वीकृति एवं क्लियरेंस हेतु आवेदन समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर दी गई है तथा विभिन्न विभागों से अनुमति की प्राप्ति के प्रयास प्रबंधन द्वारा उच्च-स्तर पर जारी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी हीरा खनन परियोजना एक सर्व-कल्याणकारी, सर्व-प्रगतिकारक पथ पर अग्रसर होगी, जो कि सभी कर्मचारियों के विवेकपूर्ण निर्णयों व श्रेष्ठ कार्य-कौशल से प्रशस्त होगा। कार्यक्रम में डीएव्ही पब्लिक स्कूल, मझगवां के विद्यार्थियों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस उपलक्ष्य में परियोजना कर्मचारियों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों तथा डीएव्ही पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों सहित महिलाओं के लिये विविध क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। डायमण्ड इव्स क्लब, मझगवां की सदस्याओं ने अध्यक्षा श्रीमती सपना शर्मा के नेतृत्व में परियोजना चिकित्सालय में अस्वस्थ-जनों के बीच फल वितरित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाम को काव्य-संध्या का का भी आयोजन किया गया।
00000
No comments:
Post a Comment