- बाईपास व छात्रावास के आस-पास बिखरे पड़े हैं मृत गायों के शव
- भीषण दुर्गन्ध के चलते छात्रों का साँस लेना हो रहा दूभर
अरुण सिंह,पन्ना। भीषण ठण्ड और भूख से सड़कों में घूमने वाले गौवंश असमय काल कवलित हो रहे हैं। शहर के बाईपास मार्ग व यहां स्थित छात्रावास के आस-पास मृत गायों के शव जहां-तहां बिखरे पड़े हैं। इन शवों को कोई उठाने वाला तक नहीं है जिससे दुर्गन्ध के कारण छात्रावास में रह रहे छात्रों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशियों की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ये मवेशी पूरे दिन सड़कों में विचरण करते हुये गन्दगी के ढेरों में पॉलीथिन सहित अन्य सामग्री खाते हैं। पॉलीथिन भी मवेशियों के लिये जानलेवा साबित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बाईपास मार्ग में स्थित पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के चारों ओर लगभग आधा दर्जन मरी हुई गायों के शव बिखरे पड़े हैं। मृत गायों के शव सड़कर भीषण दुर्गन्ध उत्पन्न कर रहे हैं जिससे छात्रों का साँस लेना भी दूभर हो रहा है। शहर में आवारा घूमने वाले गौवंशों की व्यवस्था करने का दायित्व नगर पालिका प्रशासन व पशुपालन विभाग का है। लेकिन इन आवारा पशुओं की समुचित देखरेख व उनकी व्यवस्था करने के लिये कोई रूचि नहीं ली जा रही है। नतीजतन इस भीषण ठण्ड में भूखे मवेशी मर रहे हैं। नपा की गौशाला में नाम मात्र के गौवंशों को रखा गया है। नगर के बाईपास में संचालित गौशाला में गौवंश के भोजन एवं इलाज का खर्च नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा उठाया जाता है, इसके बावजूद नगर एवं आस-पास घूम रहा आवारा गौवंश और इतनी संख्या में हो रही मृत्यु से स्पष्ट होता है कि गौशाला में खर्च की जा रही राशि का सही उपयोग नहीं हो रहा है। मरने वाले पशुओं का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा रहा, जिससे यह भी स्पष्ट नहीं होता कि पशुओं की मौत का असल कारण क्या है। अधिकतर पशु भूख और बीमारी से मर रहे हैं जो चिंता का विषय है। जिलेभर में पशुओं का आधार टैगिंग चल रहा है इसके बावजूद जिले की किसी भी गौशाला के पशु को आधार टैग नहीं लगाया गया, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि किस गौशाला में कितने पशु हैं, और यह पशु कहां से लाये गये और कहां छोड़े जा रहे हैं। जिला प्रशासन को चाहिये कि सभी गौशालाओं के पशुओं के आधार टैग और समय पर इलाज की व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुये दोषियों पर कार्यवाही की जाये।
- 00000
No comments:
Post a Comment