- पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर नवोदय विद्यालय के पास हुआ हादसा
- बस में यात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में सवार थे स्कूली छात्र
- तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते बस हुई थी अनियंत्रित
हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़ का द्रश्य। |
अरुण सिंह,पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 30 किमी दूर पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग पर सोमवार की सुबह यात्रियों और स्कूली बच्चों से भरी एक बस नवोदय विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार यात्री बस के अचानक पलटने से घटना स्थल पर कोहराम मच गया। इस भीषण हादसे में 2 छात्रों की जहां दर्दनाक मौत हो गई वहीं डेढ़ दर्जन से भी अधिक यात्री घायल हुये हैं। हादसे में घायल हुये सभी यात्रियों को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पन्ना पहुँचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस |
जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे हुआ। बस में सवार रहे यात्रियों के मुताबिक चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से बस चलाई जा रही थी। अचानक जैसे ही बस पलटी उसके दोनों गेट नीचे दब गये, जिससे यात्री व स्कूली बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। ग्रामवासियों ने खिड़कियों व सामने के काँच तोड़कर लहूलुहान बच्चों और यात्रियों को बाहर निकाला। आनन-फानन सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना पहुँचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद से बस का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गये हैं।00000
No comments:
Post a Comment