Tuesday, March 24, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अनूठी पहल

  • वन्य प्राणियों के जरिये किया जा रहा जागरूक
  •  चीतल के झुण्ड व बाघों की तस्वीर दे रही संदेश


समूह में रहना अब खतरनाक, संदेश देता यह चित्र।

अरुण सिंह,पन्ना। कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिये तरह-तरह के उपाय और तरीके अपनाये जा रहे हैं। इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचने हेतु पन्ना जिले में आम जन मानस को जागरूक करने वन्य जीवों के चित्रों का सहारा लिया जा रहा है। इन चित्रों के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि बड़े समूह में एक साथ खड़े होना जीवन के लिये खतरनाक है, जबकि दूरी बनाकर रहना सुरक्षित है। जंगल में खड़े चीतलों के झुण्ड व रास्ते में कुछ फासले पर बैठे दो बाघों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। ये दोनों ही तस्वीरें बाघों व वन्य प्राणियों के लिये प्रसिद्ध म.प्र. के पन्ना टाईगर रिजर्व की हैं।

 बाघ बता रहे कि सुरक्षित दूरी पर रहना अब जरूरी।

उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले का बड़ा क्षेत्रफल आज भी वनों से आच्छादित है। जिले की एक बड़ी आबादी इन्हीं जंगलों व आस-पास निवास करती है। वन क्षेत्र से लगे इलाकों में निवास करने वाले लोगों का वन्य प्राणियों से गहरा नाता और जुड़ाव है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक करने हेतु वन्य प्राणियों के चित्रों का सहारा लिया जा रहा है ताकि वन क्षेत्र के आदिवासियों व वनवासियों को सुगमता से इस संकट के बारे में समझाया जा सके। इस अभिनव तरीके को ईजाद करने वाले राज्य वन्य प्राणी बोर्ड के पूर्व सदस्य हनुमंत ङ्क्षसह (रजऊ राजा) ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी उत्पन्न हो गया है। पलायन करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में महानगरों से अपने गाँव वापस लौटे हैं। जिसे देखते हुये ग्रामीणों को इस वायरस के खतरों से जागरूक किया जाना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुये यह और भी जरूरी हो गया है कि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को बचायें। इसलिये ग्रामीणों को गाँव-गाँव जाकर बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं, इसके लिये इन चित्रों का भी सहारा लिया जा रहा है। आपने बताया कि उन्होंने आदिवासी बहुल कई ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के लक्षणों से अवगत कराया है तथा दूरी बनाकर रहने से वे इस बीमारी से कैसे सुरक्षित रहेंगे, इसके बारे में भी समझाईश दी गई है।
00000

No comments:

Post a Comment