Tuesday, April 7, 2020

पन्ना जिले में हुई 21 नमूनों की जाँच, सभी निगेटिव

  • बाहर से आये कुल 11743 लोगों का अब तक हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
  • अब तक जिले में 1507 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया 


डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

अरुण सिंह,पन्ना।  मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया कि गया कि जिले में अब तक 26 नमूने लिए जा चुके हैं, जिसमें जांच के लिए 21 नमूने भेज गए थे जो सभी निगेटिव पाये गये हैं। आपने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया है। अन्य राज्यों से पन्ना पहुंचे लोगों में से  07 अप्रैल को 208 व्यक्तियों  का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आये कुल 11743 लोगों का अब तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 712 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। जिले में अब तक 15066 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें आज दिनांक को 40 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है। अब तक जिले में कुल 1507 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। कोरोना ओपीडी में सर्दी, खांसी के 66 व्यक्तियों की जांच आज की गयी। अब तक जिले में कोरोना ओपीडी से 1518 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। डॉ. तिवारी ने बताया कि नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की आगामी स्थिति को देखते हुए वर्तमान में जिले में अस्थाई रूप से नियोजित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं पूर्व से गठित मोबाइल टीम को पंचायतवार क्षेत्र आवंटित करते हुए स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग, होम क्वारेन्टाईन व्यक्तियों के फॉलोअप, रिर्पोटिंग एवं आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम एवं शहरी स्तर पर घर-घर सर्वे, सर्विलेन्स एवं जागरूकता कार्य हेतु एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं शिक्षकों की गठित टीम द्वारा सामुदाय स्तर पर घर-घर जाकर सर्वे, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने जिला प्रशासन का सहयोग करें-कलेक्टर


कलेक्टर कर्मवीर शर्मा  जिले के नागरिकों से अपील करते हुए

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। जिला प्रशासन द्वारा मानव जीवन की रक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों में आम नागरिक आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान लोगों को जीवन निर्वाह संबंधी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक वस्तुओें की दुकानें खुलने का समय एवं दिन निर्धारित किया गया है। उसी अवधि में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए परिवार का कोई भी एक व्यक्ति निकलकर आवश्यक सामग्रियां खरीदें। जिन स्थानों पर सामग्री खरीदने अथवा अन्य किसी कार्य बैंक, पोस्ट आफिस, विद्युत आदि से संबंधित कार्यो के लिए जाते हैं तो कम से कम प्रत्येक व्यक्ति के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने बेव मीडिया, सोशल मीडिया, वाट्सएप गु्रप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्ट्राग्राम के गु्रप एडमिनों से अपेक्षा करने के साथ उपयोग कर्ताओं से अपेक्षा की है कि किसी भी तरह की अफवाह न तो डालें न ही लाइक करें। यदि उनके पास इस तरह की भ्रामक सूचनाएं आती है तो जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करें। जिससे अफवाह एवं भ्रामक सूचनाएं प्रचारित प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गये हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील करने के साथ - साथ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे शत प्रतिशत गांव को सील कर दिया गया है। सीमा में जिले के निवासी व्यक्ति के प्रवेश पर उसकी स्क्रीनिंग कराने के उपरांत ही जिले की सीमा में आने दिया जाता है। स्क्रीनिंग में स्वास्थ्य संबंधी गडबडी पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को क्वारेन्टाइन सेंटरों में रखने के अलावा होम क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। जिले भर में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय कर्मचारियों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि के दल गठित कर घर-घर सर्वे का कार्य किया गया है। सर्वे के दौरान किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर संबंधित का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की चलित इकाई द्वारा किया जा रहा है। जिले में आने वाले ऐसे लोगों के लिए रूकने एवं खाने की व्यवस्था की गयी है जो जिले के बाहर अथवा अन्य राज्य से आये हैं। इनके ठहरने के लिए जिले के विभिन्न शासकीय भवनों में व्यवस्था की गयी है। इन्हें चाय, नाश्ता, भोजन के साथ बच्चों को दूध और बिस्किट प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है। केन्द्र में ठहरे व्यक्तियों को मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को ठहरने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग रखी गयी है।
आम आदमी की सहायता के लिए जिला मुख्यालय पर कोरोना जिला कन्ट्रोल रूम भी स्थापित की गयी है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करता है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जिले एवं राज्य से बाहर रह रहे व्यक्तियों की सहायता करने के साथ जिले के लोगों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है। जिला स्तर पर दूरभाष क्रमांक 07732-253362 के साथ दो मोबाइल नम्बर स्थापित किए गए हैं। मोबाइल नम्बर 9425962024 इस पर वाट्सएप की सुविधा उपलब्ध है तथा 9425383782 स्थापित है। इसके अलावा कोरोना फ्री हेल्पलाईन 104 कोरोना हेल्पलाईन 1075 तथा 91-11-23978046 का उपयोग किया जा सकता है।
00000 

No comments:

Post a Comment