Tuesday, April 7, 2020

बाघ में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पर्यावरण मंत्रालय सजग

  •  नेशनल पार्क और सेंचुरीज को लेकर दिये गये दिशा निर्देश
  • न्‍यूयॉर्क जू के बाघ में मिला है कोरोना संक्रमण के लक्षण 


पन्ना टाइगर रिजर्व में भी लोगों की आवाजाही  पूरी तरह से प्रतिबंधित। 

अरुण सिंह,पन्ना।  पृथ्वी के स्वास्थ्य और पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिये प्रकृति क्या उपाय करेगी, इस बात का पूर्वाभास कर पाना संभव नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण मामले से यह स्पष्ट हो चुका है। हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बाद मानवीय प्रयासों से जो काम संभव नहीं हुआ उसे कुछ दिन के लॉक डाउन ने कर दिखाया है। नदियां साफ और स्वच्छ हो गई हैं तथा वातावरण में फैला प्रदूषण भी कम हुआ है। लाख समझाने के बावजूद भी जंगल की अवैध कटाई, वन्य प्राणियों का शिकार तथा बड़े पैमाने पर रेत के अनियंत्रित उत्खनन से पूरे ईको सिस्टम को तहस - नहस किया जा रहा था। कोई कुछ समझने और मानने को तैयार ही नहीं था। तब एक अद्रश्य वायरस अचानक प्रकट हुआ और हमारी पूरी हेकड़ी को निकालकर रख दिया। अब लोग घरों में कैद हैं, आवागमन सहित हर तरह  की गतिविधियां भी ठप्प हैं। इस लॉक डाउन से यदि हमने सीख ली तो कोरोना संकट ख़त्म होने के बाद हमें साँस लेने के लिए शुद्ध हवा और बेहतर पर्यावरण मिल सकता है।


पुरानी कहावत है कि भय के आगे भूत भी भाग जाता है। समझाने से न सही भय से ही अब हम अपनी जीवन चर्या में बदलाव लायेगें और प्रकृति, पर्यावरण व  वन्य जीवों का भी सम्मान करेंगे ऐसी उम्मीद है। क्यों कि मनुष्य से वन्य जीवों में कोरोना वायरस के संक्रमण के  जिस तरह संकेत मिले हैं वे बेहद चिंताजनक हैं। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार को इस सम्बन्ध में जरुरी कदम उठाने पड़ रहे हैं। अमेरिका में न्‍यूयॉर्क के एक जू में जिस तरह से एक टाइगर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये हैं उसके बाद एहतियातन एडवाइजरी सरकार ने जारी की है। राज्यों को कहा गया है कि वह दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी तरह के कदम उठाने के बाद मंत्रालय को इसका पूरा ब्यौरा दें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय  ने देश के नेशनल पार्क, सेंचुरीज और टाइगर रिज़र्व  को लेकर एक एडवाइजरी नये सिरे से जारी की है, जिसके तहत सभी राज्यों को फौरी तौर पर वाइल्ड एनिमल्स को लेकर तुरंत कुछ कदम उठाने के निर्देश दिए गये हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को जारी की गई इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इंसान से जानवर में फैलने का खतरा है लिहाजा इसको ध्यान में रखते हुए ऐहतियात के तौर पर तत्‍काल कदम उठाए जायें। इसके तहत नेशनल पार्क, सेंचुरीज और टाइगर रिजर्व में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। कहा गया है कि वेटरेनरी डॉक्‍टरों के साथ फील्ड मैनेजर और फ्रंट लाइन स्‍टाफ के साथ एक टास्क फोर्स का तुरंत गठन किया जाए ताकि इस हालात से निपटा जा सके।  24 घंटे निगरानी के साथ-साथ एक रिपोर्टिंग मैकेनिज्‍म भी तैयार करने को कहा गया है. वाइल्ड लाइफ एनिमल के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश भी नई एडवाइजरी में जारी किए गए हैं।  नेशनल पार्क, सेंचुरीज और टाइगर रिजर्व के आसपास स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
00000 

No comments:

Post a Comment