Tuesday, April 28, 2020

पन्ना जिले के अमानगंज स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी

  • 24 अप्रैल को मजदूरी करके गढ़ाकोटा जिला सागर से वापस लौटे थे 6 युवक 
  • अमानगंज स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय में किया गया था क्वारेंटाइन 

खिड़की के ऊपर रोशनदान से लटका युवक का शव। 
अरुण सिंह,पन्ना। म. प्र. के पन्ना जिले में अमानगंज थाना अन्तर्गत क्वारेंटाइन सेंटर में एक 19 वर्षीय युवक ने 28 अप्रैल मंगलवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।युवक ने फांसी क्यों व किन परिस्थितियों में लगाई इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है, फलस्वरूप मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 अप्रैल 2020 को मजदूरी करके गढ़ाकोटा जिला सागर से वापस लौटे 6 युवकों को अमानगंज स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया था,जिनमें मृतक रामलखन कुशवाहा उम्र19 वर्ष निवासी घटारी जिला पन्ना भी शामिल था। इस युवक द्वारा बेहद संदेहजनक परिस्थितियों में जिस तरह से आत्मघाती कदम उठाया गया है, उससे व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
 उल्लेखनीय है कि अमानगंज स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आते ही क्वारेंटाइन सेंटर शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमानगंज में तहसीलदार अवंतिका तिवारी, थाना प्रभारी अमानगंज राकेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बताया गया है कि मृतक युवक का पिता आज सुबह ही यहाँ आकर अपने पुत्र से मुलाकात भी की थी, लेकिन इस मुलाकात के कुछ ही घंटे के बाद सामने आई इस घटना ने परिजनों के साथ - साथ क्षेत्र वासियों को भी दहला दिया है। हादसे के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिये  थाना प्रभारी अमानगंज राकेश तिवारी जी के मोबाईल पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पूरी रिंग जाने पर भी मोबाईल रिसीव नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक आज मृतक युवक का क्वारेंटाइन सेंटर में ही किसी से विवाद  भी हुआ था, इस विवाद को भी आत्महत्या की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। युवक ने खिड़की के ऊपर रोशनदान से लटककर जिस तरह फांसी लगाई है, उसे देखकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अनुत्तरित सवालों के बीच युवक के शव को उतारकर पीएम के लिए भेजा गया, जहां पर डॉक्टर एम.के. गुप्ता द्वारा मृतक का पीएम किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
00000


No comments:

Post a Comment