Monday, April 6, 2020

कोरोना वायरस ने अभी तक नहीं खोले अपने सारे पत्ते


गता है कि कोरोना वायरस ने अभी तक अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं। उसके कारनामे हर दिन हैरान और भयभीत कर देने वाले हैं। अमेरिका में एक बाघिन को भी इसने अपना शिकार बना लिया है। न्यूयार्क सिटी के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में रहने वाली नादिया नाम की यह बाघिन कोरोना पाजिटिव पाई गई है।
अभी तक यह माना जा रहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण इंसानों को ही जान लेने वाला है। इसने सिर्फ सौ दिनों के अदर दुनिया भर में बारह लाख के लगभग लोगों को अपना शिकार बनाया है और 65 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। लेकिन, इस वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियां लगातार सामने आ रही है। अमेरिका में लगभग साढ़े तीन लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि दस हजार के लगभग लोगों की मौत हो चुकी है। यहां से अब बाघों में भी इस बीमारी के संक्रमण की सूचना है।
ब्रोंक्स चिड़ियाघर में चार साल की मादा बाघ नादिया की कोरोना वायरस जांच पाजिटिव पाई गई है। माना जा रहा है कि चिड़ियाघर में कार्यरत किसी संक्रमित मनुष्य से बाघ के अंदर यह संक्रमण गया है। संक्रमण का शिकार हुई बाघिन मलय प्रजाति की है जो कि पहले से ही काफी संकटग्रस्त और दुर्लभ है। इसके साथ ही चिड़ियाघर के अन्य जानवरों को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। इससे पहले भी अन्य पालतू जानवरों की तुलना में बिल्लियों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के ज्यादा खतरे की तरफ आगाह किया गया था।
लेकिन, ये संकेत खतरनाक हैं...
00000

No comments:

Post a Comment