Sunday, May 17, 2020

आवागमन थमने से सड़कों पर चहल कदमी कर रहे बाघ

  • पन्ना टाइगर रिज़र्व के मड़ला घाटी का वीडियो हुआ वायरल 



अरुण सिंह,पन्ना। बाघों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में घने जंगलों के बीच विचरण करने वाले बाघ लॉकडाउन के चलते सड़कों पर आवागमन थमने से अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चहल कदमी करने लगे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 जो पन्ना टाइगर रिजर्व से होकर गुजरता है, यहां मंडला घाटी में एक बाघ सड़क के किनारे टहलते नजर आया है। दिन ढलने के बाद अंधेरे में जब यह बाघ चहल कदमी कर रहा था, उसी समय सड़क मार्ग से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक गुजरे और अपने सामने वनराज को देख उनकी हालत खराब हो गई। मारे डर के वे अपनी मोटरसाइकिल भी नहीं संभाल पाए, लेकिन वनराज उनकी मौजूदगी को अनदेखा करते हुए सहज भाव से जंगल की तरफ चले गये। वनराज के जाने पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने राहत की सांस ली। यह रोचक दृश्य पास ही मौजूद किसी कार चालक ने अपने कैमरे पर कैद कर लिया जो अब काफी देखा जा रहा है।
 क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के.एस.भदौरिया ने बताया कि यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला घाटी का है। लॉकडाउन के कारण सड़क मार्ग पर ट्रैफिक कम होने से अक्सर ही वन्य प्राणी सड़क मार्ग पर आ जाते हैं। अब इन वन्य जीवों को लॉकडाउन होने की भले ही जानकारी न हो लेकिन उन्हें शायद यह गलतफहमी जरूर होने लगी है कि इंसानों ने उनके पुराने इलाकों को खाली कर दिया है। यही वजह है कि इन खाली और शांत जगहों में वन्य प्राणी चहल कदमी करने लगे हैं। श्री भदौरिया ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों ने आज तक कभी किसी इंसान पर हमला नहीं किया। यहां के रहवासियों व बाघों के बीच डर, भय और दुश्मनी का नहीं बल्कि मैत्री व सह अस्तित्व का भाव है। यही वजह है कि पन्ना के लोग बाघों को अपना गौरव समझते हैं।
सड़क मार्ग पर चहल कदमी करते बाघ का वीडियो देखें -


00000

No comments:

Post a Comment