Monday, May 25, 2020

टिड्डी दल ने पन्ना शहर के रिहायसी इलाकों में मचाया आतंक

  •  हवा के रुख के साथ सुबह लगभग 9 बजे किया प्रवेश 
  •  पन्ना शहर में टिड्डियों के आते ही बजने लगा सायरन 


हरियाली व फसलों को चट कर देने वाली टिड्डी का जोड़ा। 

अरुण सिंह पन्ना। हवा के रुख पर सवार होकर टिड्डियों का दल आज सुबह लगभग 9 बजे मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में प्रवेश करते हुये  रिहायसी इलाकों में जमकर उत्पात मचाया। टिड्डियों का यह विशालकाय दल पडोसी जिला छतरपुर में पेड़ पौधों को चट करते हुये रविवार की शाम पन्ना जिले के पर्यटन ग्राम मड़ला पहुंचा था। रात में यह दल मड़ला व बगौंहा के जंगल में डेरा डाले रहा और सुबह होते ही पन्ना शहर की तरफ कूच कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक टिड्डी दल ने छतरपुर जिले में भी कहर बरपाया है। जंगली पौधों को चट करने के बाद टिड्डी दल ने कई स्थानों पर फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। इस टिड्डी दल ने टीकमगढ़ जिले से शनिवार देर रात छतरपुर जिले की सीमा में प्रवेश किया। सुबह नौगांव, छतरपुर और राजनगर ब्लॉक में फसलों व पेड़-पौधों को अपना निशाना बनाया। लगभग दो किमी एरिया में झुंड के रूप में फैलकर टिड्डियों के दल ने यहां से बमीठा, चंद्रनगर से पन्ना जिले की ओर कूच किया। प्रशासन द्वारा टिड्डियों के हमले से संभावित क्षति को देखते हुये किसानों को जहाँ सतर्क किया गया था, वहीँ बचाव के उपाय भी सुझाय गये थे। पन्ना टाइगर रिज़र्व द्वारा भी टिड्डी दल से पेड़ो को बचाने के लिये कीटनाशक घोल का छिड़काव टैंकर से किया गया। इसके बावजूद टिड्डी दल ने बनस्पतियों व पेड़ पौधों को व्यापक क्षति पहुंचाई है।


मंडला गांव के पास पेड़ों पर छिड़काव करते पन्ना टाइगर रिज़र्व के कर्मचारी। 

सोमवार की सुबह जैसे ही पन्ना शहर में टिड्डी दल का आगाज हुआ, सायरन की आवाजें गूंजने लगीं। पहले तो लोगों ने सोचा कहीं आग लग गई है जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जा रही हैं। लेकिन कुछ ही देर में जब करोड़ों की तादाद में टिड्डियाँ शहर के रिहायसी इलाकों में मडराने लगीं तब लोगों को पता चला कि टिड्डियों को भगाने के लिये शहर में जगह - जगह सायरन बजाया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों से जिस तरह की खबरें मिल रही हैं वे चिंताजनक हैं। कोरोना काल में बड़ी मुश्किलों से पाली गई किसानों की उम्मीदों को भी टिड्डी दल तहस-नहस करने लगे हैं। मूंग की फसल पर टिड्डी दलों का जोरदार हमला हुआ है, वे मूंग को चट करते जा रहे हैं। इसके अलावा, फलों और सब्जियों की नर्सरियों को भी वे साफ कर रहे हैं। मालुम हो कि टिड्डी दल अपने सामने आने वाली हर हरी चीज को खाने का दम रखते हैं। पेड़-पौधों की हरी पत्तियों, कोंपलों और नई डालों तक को वे खा डालती हैं। एक कीड़ा हर दिन अपने वजन के बराबर का भोजन करता है और उनके हमले में हरे-भरे पेड़ नंगे-बुच्चे हो जाते हैं। टिड्डियों के इस दल का पन्ना के बाद अगला हमला किस इलाके में होगा, इसकी जानकारी शाम तक हो पायेगी।
00000
टिड्डियों के पन्ना शहर में मडराने का वीडियो -  



No comments:

Post a Comment