Friday, May 29, 2020

मंदिरों के शहर पन्ना में भी कोरोना ने दी दस्तक

  •   जिले में शुक्रवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज 
  •  अब जिले में आधा दर्जन हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या 
  •  शहर के गाँधी चौक इलाके को कराया गया सील 


पन्ना शहर का हृदय स्थल गाँधी चौक जिसे प्रशासन द्वारा सील कराया गया। 

अरुण सिंह,पन्ना। बुन्देलखण्ड क्षेत्र  के पन्ना जिले में शुक्रवार को आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इन दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। आज मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक पन्ना शहर का है, जबकि दूसरा मरीज आदिवासी बहुल कल्दा पठार के श्यामगिरी क्षेत्र का निवासी बताया गया है। मालुम हो कि अभी तक पन्ना शहर कोरोना संक्रमण से मुक्त था लेकिन इस युवक के पॉजिटिव आने के साथ ही मंदिरों के शहर पन्ना में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने रिपोर्ट आने के साथ ही पूरे इलाके को सील करा दिया है।
  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के.  तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें एक पन्ना शहर व दूसरा कल्दा पठार के श्यामगिरी का है। इन दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। बताया गया है कि पॉजिटिव पाए गए दोनों ही युवक गुजरात से पन्ना लौटे थे, जिन्हें प्रशासन ने क्वारेंटाईन किया हुआ था। लक्षण मिलने पर इन दोनों का सैंपल जांच हेतु सागर लैब भेजा गया, जहां से आज पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। संतोषजनक बात यह है कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये गये जिन दो युवकों को जिला चिकित्सालय पन्ना के कोविड केयर हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया था, वे समुचित उपचार मिलने और सतत निगरानी व देखरेख होने से पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं, जिन्हे छुट्टी भी दे दी गई है। निश्चित ही यह राहत भरी खबर है कि जिले में संक्रमित पाये जाने वाले मरीज जल्दी ही स्वस्थ हो रहे हैं। शुक्रवार 29 मई को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री तथा इनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है।
00000

No comments:

Post a Comment