Tuesday, May 5, 2020

तीन दिन के शिशु को लेकर पन्ना पहुंची महिला श्रमिक

  •   विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी
  •   जिले में अब तक बाहर से आ चुके हैं 17339 प्रवासी मजदूर 


नायब तहसीलदार नवजात बच्चे की मॉ को फल, दूध एवं आवश्यक सामग्रियां प्रदान करते हुये। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।  देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन होने के कारण जो मजदूर फंस गये थे, शासन द्वारा उन प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापसी की व्यवस्था की गई है। उन्ही मजदूरों में राजस्थान से बस द्वारा तीन दिन के नवजात शिशु को लेकर एक परिवार आज गुनौर के मॉडल स्कूल पहुंचा। यहां पर उपस्थित राजस्व अमले के लीडर नायब तहसीलदार श्रीमती ममता मिश्रा ने पूरी संवेदनशीलता के साथ परिवार का सहयोग किया। उन्होंने नवजात बच्चे की मॉ को फल, दूध एवं आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई। बस से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई गयी और उन्हें गुनौर मॉडल स्कूल में रोका गया। नवजात शिशु एवं उसकी माता को जिला चिकित्सालय भेजकर दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस टीम में श्रीमती मिश्रा के साथ पटवारी अमित जडिया, अनुराग श्रीवास्तव के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों एवं जिलों से आज पन्ना पहुंचे 554 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी स्क्रीनिंग की गई। जिले में अब तक बाहर से 17339 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। कोरोना वायरस सैम्पल रिर्पोट में एक व्यक्ति पॉजिटिव तथा 218 नमूने निगेटिव पाये गये हैं तथा 11 सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त हैं।

 स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा घर पर उपलब्ध होगी: कलेक्टर


कलेक्टर कर्मवीर शर्मा
पन्ना जिले के लोगों को कोरोना स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा घर पर उपलब्ध कराई जायेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपेक्षा की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार सांस लेने आदि में तकलीफ होती है तो वे लोग बगैर किसी संकोच के अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें। ऐसे व्यक्ति हेल्पलाईन नम्बर 9425962024 तथा 9425383742 पर जानकारी दर्ज करायें। जानकारी में उन्हें अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नम्बर, उम्र आदि की जानकारी देनी होगी।आपने जिले में लगातार विभिन्न साधनों से आ रहे प्रवासी मजदूरों से अपेक्षा की है कि वे अपनी सही-सही जानकारी दें। उन्हें जहां पर भी क्वारेंटाइन किया गया है वहां पर रहें। यदि उनका स्वास्थ्य खराब होता है और उपरोक्त लक्षण दिखाई देते हैं तो हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी जानकारी दर्ज कराकर स्वास्थ्य परीक्षण करायें। ऐसे व्यक्ति अपनी जानकारी दूरभाष पर अथवा वाट्सएप पर दे सकते हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य जांच दल उनके घर आकर उनकी जांच करेगा। ऐसे किसी भी व्यक्ति को किसी भी चिकित्सालय में जाकर जांच नहीं  कराना है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखाई देते हैं इसकी जानकारी भी हेल्पलाईन नम्बर पर बगैर झिझके सही - सही बतानी है। अपनी पहचान छिपाने या भ्रामक जानकारी देने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
                                                               

No comments:

Post a Comment