Tuesday, May 19, 2020

पन्ना जिले के ग्राम बिलघाडी में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

  •  ग्राम बिलघाडी को कान्टेंमेंट जोन घोषित कर किया गया सील 
  •  जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या हुई तीन
  • पॉजिटिव मरीज जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में शिफ्ट 


कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने पर मौके में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते कलेक्टर। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इस तरह से जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या तीन हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गुनौर तहसील के ग्राम घाट सिमरिया में पूर्व में एक पॉजिटिव व्यक्ति पाया गया था। उसके प्रथम सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के सेम्पल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला सागर भेजे गये थे। उनमें ग्राम बिलघाड़ी निवासी युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। यह व्यक्ति सिविल लाईन दिल्ली से पूर्व पॉजिटिव
युवक के साथ यात्रा करके अपने ग्राम 11 मई को पहुंचा था। संतोषजनक बात यह है कि जिले में मिले तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी हैं, वे मुंबई व दिल्ली से विभिन्न साधनों का उपयोग करते हुये पन्ना पहुंचे हैं।  जिले में ही निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति अभी तक पॉजिटिव नहीं पाया गया, जो जिलावासियों के लिये राहत भरी खबर है।
तीसरे पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आते ही आज पूरा प्रशासन सक्रिय हो गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर ग्राम को कान्टेंमेंट जोन घोषित किया गया। जिससे संक्रमण के फैलाव को पूरी तरह रोका जा सके। यहां पर अमानगंज एवं गुनौर की स्वास्थ्य टीमें भी मौके पर पहुंची। पॉजिटिव व्यक्ति की स्क्रीनिंग, कांटेक्ट हिस्ट्री, ट्रबल हिस्ट्री एवं सेम्पलिंग की कार्यवाही की गयी। जिला आरआरटी टीम द्वारा पॉजिटिव व्यक्ति से ट्रबल हिस्ट्री एवं कांटेक्ट हिस्ट्री लिए जाने के उपरांत कांटेक्ट में आये व्यक्तियों की पहचान कर सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जिला स्तर से पहुंची आरआरटी टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक को
 निर्धारित एम्बुलेन्स के माध्यम से जिला चिकित्सालय में स्थापित कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। सेंटर में उसका उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व से भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक वर्तमान में स्वस्थ है।  कोविड हेल्थ केयर सेंटर में उपचार के साथ - साथ पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे पॉजिटिव व्यक्ति के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार देखा गया है। आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये 44 वर्षीय मरीज निवासी ग्राम बिलघाड़ी के सम्बंध में जानकारी मिली है कि वह अपने परिवार के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली से मिनी बस में सवार होकर जिले के दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ वापस अपने गाँव लौटा था। विदित हो कि हॉट स्पॉट इलाके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वापस लौटने की जानकारी कथित तौर पर उनके मोबाइल फोन में इंस्टॉल आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुये संदेह के आधार पर 15 मई को कुल 6 लोगों के सैम्पल कोरोना जाँच हेतु लिये गये थे। शनिवार 16 मई को
बिलघाड़ी के युवक का सैम्पल पॉजिटिव पाये जाने पर उसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर शासकीय आदिवासी छात्रावास गुनौर में रखा गया और फिर इसी दिन रात्रि में उसे बेहतर उपचार हेतु पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री पता करने एवं प्राइमरी कान्टेक्ट (प्रथम सम्पर्क) के रूप में 15 व्यक्तियों को चिन्हांकन किया गया। सेकेण्डरी कान्टेक्ट के रूप में 5 व्यक्तियों की पहचान की गयी। इनमें 12 लोगों के सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए थे। इसमें पूर्व में पॉजिटिव पाये गये मरीज के साथ दिल्ली से लौटेने वाले युवक 44 वर्ष निवासी ग्राम बिलघाड़ी का सैम्पल भी शामिल था जो जांच में पॉजिटिव निकला है। गौरतलब है कि पन्ना जिले में कोरोना के अब तक सामने आये तीनों मामलों में संक्रमित व्यक्ति प्रवासी हैं। पहला मरीज मुम्बई से
 लौटा था जबकि दूसरा व तीसरा मरीज दिल्ली से वापस आये हैं। सरकारी रिकार्ड के अनुसार पिछले एक माह में देश के विभिन्न हिस्सों से जिले में  41998 प्रवासी श्रमिक एवं प्रवासी व्यक्ति पन्ना जिले में आये हैं और अभी भी प्रवासियों के आने का  सिलसिला जारी है।
00000


No comments:

Post a Comment