एकलौती बची कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठीक होने पर उसे पुष्प गुच्छ भेंटकर विदा करते चिकित्सक। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना जिला रविवार 14 जून को कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त हो गया है अब जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है। यह खुशखबरी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने बताया कि प्रदेश व देश के विभिन्न हिस्सों से पन्ना पहुंचे लगभग 60000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिनमें से 660 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे। इनमें 21 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इन सभी पॉजिटिव मरीजों का पन्ना जिला चिकित्सालय के कोबिड केयर सेंटर में इलाज हुआ और सभी पॉजिटिव मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। एकमात्र पॉजिटिव मरीज की नेगेटिव रिपोर्ट आने व पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर आज उसकी भी छुट्टी कर दी गई है। इस तरह से अब जिले में मौजूदा समय एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 2 मई को मिला था जो महाराष्ट्र के धरावी से पन्ना आया था। उसके बाद पॉजिटिव मरीज कुछ दिनों के अंतराल में निरंतर मिलते रहे और देखते ही देखते पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 तक जा पहुंची। यहां तक कि जिला चिकित्सालय पन्ना की एक नर्स भी कोरोना से संक्रमित पाई गई। लेकिन जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की प्रभावी रणनीति व चिकित्सक दल के अथक प्रयासों से कोरोना संक्रमण की चौन को खत्म करने में सफलता मिली। जो पॉजिटिव मरीज जिले में पाए गए उनका बेहतर ढंग से इलाज हुआ, फलस्वरुप शत-प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गये। अंतिम बचे कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने पर आज पुष्प वर्षा के साथ उसकी सम्मानजनक ढंग से विदाई की गई। सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने जिला प्रशासन व चिकित्सक स्टाफ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी का योगदान अतुलनीय था। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डॉक्टर तिवारी ने कहा कि 6 फीट की दूरी बनाकर रखें तथा साबुन से हाथ धोते रहें। सतर्कता व नियमों का पालन ही कोरोना से बचाव का सर्वोत्तम तरीका है।
00000
No comments:
Post a Comment