Saturday, June 27, 2020

पन्ना जिले में बढ़कर 34 हुये कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • शाहनगर के ग्राम कचौरी की महिला में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि
  • अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी 


अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जानकारी देते हुए कलेक्टर पन्ना। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इन मरीजों में 26 मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में 08 मरीज जिला हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं उनका भी स्वास्थ्य ठीक है। उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की आयोजित जिला स्तरीय बैठक में दी। उन्होंने बताया कि अभी तक जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में पाये गये हैं वे सभी प्रवासी हैं। विशेषकर दिल्ली से आने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन आने वाले प्रवासियों पर जिला प्रशासन द्वारा कडाई से निगरानी रखी जा रही है। जिसके कारण जिले में प्रवेश करने के साथ ही प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच प्रारंभ कर दी जाती है। यदि कोई भी संदेहास्पद होता है तो उसे क्वारेंटाइन सेंटर में रखकर उसका सैम्पल लेकर परीक्षण किया जाता है। पॉजिटिव पाये जाने पर उसे कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि 27 जून को प्राप्त जांच रिपोर्ट में तहसील शाहनगर के ग्राम कचौरी की निवासी एक महिला उम्र 28 वर्ष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके सभी प्राईमरी कॉन्टेक्ट हाई रिस्क व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट कर सैम्पल कलेक्ट कर जांच हेतु भेजे गये हैं। कोविड-19 पुष्ट केस के संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन निर्धारित करने एवं संक्रमण के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही जिला प्रशासन के समन्वय से कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही ब्लाक स्तरीय आरआरटी टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्क्रीनिंग, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री, ट्रैवल हिस्ट्री एवं सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने बताया कि आगामी 01 जुलाई से 15 जुलाई तक कोविड किल कार्यक्रम चलाया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत लोगों का सर्वे कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इस कार्य के लिए 160 दल नियुक्त किये गये हैं। इन दलों के पास स्वास्थ्य जांच करने के उपकरण रहेंगे। जिससे वे प्रत्येक व्यक्ति का बुखार एवं आक्सीजन लेने की क्षमता की जांच आसानी से कर सकेंगे। पूर्व में किये गये सर्वे में सर्वे दल द्वारा व्यक्ति से पूछकर उसके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी संकलित की जाती थी। अब सर्वे के दौरान मेडिकल दल द्वारा आवश्यक उपकरणों से स्वास्थ्य जांच की जायेगी। जो भी व्यक्ति कोरोना के लिए संदेहास्पद होगा उसे क्वारेंटाइन कर सैम्पल लिये जायेंगे। अब सैम्पलों की जांच जिला मुख्यालय में स्थापित ट्रू-नॉट यूनिट से की जाएगी। प्रतिदिन 40 नमूनों की जांच की जा सकेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि सर्वे करने वाले दलों को सहयोग प्रदान करें। सर्वे और जांच का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत जिले में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संभावनायें समाप्त हो जायेंगी।
00000


No comments:

Post a Comment