Wednesday, June 24, 2020

महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र खींचने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • नगरपालिका का सफाई कर्मचारी निकला चेन स्नेचिंग का आरोपी 
  • आरोपी सुबह -सुबह शहर की सडकों पर करता था सफाई का काम


घटना की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा पीछे नकाब पहने खड़ा आरोपी। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पन्ना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। चेन स्नेचिंग का आरोपी नगरपालिका पन्ना का सफाई कर्मचारी है जो प्रतिदिन सुबह शहर की सडकों पर सफाई का काम करता था। बीते रोज शहर के कटरा मोहल्ला निवासी महिला अपने पति के साथ सुबह 4.45 बजे मार्निंग वॉक पर गई थी, उसी समय  लगभग 5 बजे यूनियन बैंक के सामने मुंह बांधे हुये आरोपी महिला के पास से निकला और गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर पास वाली गली से भाग गया । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 516ध्2020 धारा 392 भादवि का कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुये मैंने मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी कोतवाली को घटना स्थल के आसपास लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगालने एवं  घटना स्थल के आस-पास रहने वाले नागरिको से पूँछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आस-पास के लोगो से पूँछताछ की गई एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर कडी नजर रखी जा रही थी, साथ ही घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही.फुटेज खँगाले गये । सी.सी.टी.व्ही. फुटेज मे दिखने वाले सभी संदिग्धो से पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति कुछ ज्यादा ही संदिग्ध अवस्था में दिखा जो घटना दिनांक के एक दिन पूर्व फरियादिया के आसपास देखा जा रहा था एवं घटना दिनांक को उसी कद काठी के व्यक्ति के द्वारा महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया।  जिसको आधार बनाकर  उस व्यक्ति के संबंध में आसपास के लोगो से पूँछताछ चल ही रही थी कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की उक्त हुलिया का व्यक्ति जिसका नाम कालू है वह बेनीसागर मोहल्ला में रहता है । उक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये पते पर पहुँचकर जब कालू के संबंध में पूँछताछ कर रही थी तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकडा गया जो कि नगर पालिका में अस्थाई तौर पर सफाई कर्मचारी है।  उक्त चेन स्नेचिंग की घटना के संबंध में पुलिस द्वारा सख्ती से पूँछताछ करने पर उसके द्वारा घटना को स्वयं के द्वारा कारित करना स्वीकार किया गया एवं छीने गये मंगल सूत्र को घर में छिपाकर रखना बताया।  पुलिस द्वारा कालू के घर जाकर  छिपाये गये मंगलसूत्र को जप्त किया जाकर कालू को पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10000 रूपये की ईनामी राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
00000

No comments:

Post a Comment