- श्रमिक आनंदी लाल व उसके साथियों ने निजी भूमि पर लिया था खदान का पट्टा
- सरकोहा स्थित रानीपुर खदान में मिला है 10.69 कैरेट वजन का उज्जवल हीरा
हीरा दिखाते हुये साझीदार शिवकुमार उर्फ़ पप्पू यादव साथ में अन्य साथी। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से फिर एक 10.69 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। उज्जवल किस्म ( जेम क्वालिटी ) वाला यह नायाब हीरा धाम मोहल्ला पन्ना निवासी अनंदीलाल कुशवाहा व उसके साझीदार साथियों को मिला है। अपने साथियों के साथ मजदूर अनंदीलाल रानीपुर स्थित खदान में विगत 6 माह से हीरा खोज रहा था। मंगलवार को जब उसे कंकड़ पत्थरों के बीच 10.69 कैरेट वजन का चमकदार बड़ा हीरा मिला तो वह खुशी से झूम उठा। अनंदीलाल और उसके साथियों ने नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर इस बेशकीमती हीरा को जमा करा दिया है। इस हीरा को देखने के लिये पन्ना के हीरा कार्यालय में आज मीडियाकर्मियों सहित आम लोगों की भी भीड़ लगी रही। हीरा पारखियों द्वारा 10.69 कैरेट के इस हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये प्रति कैरेट से अधिक आंकी है, इस लिहाज से हीरे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरा जमा करने के बाद अनंदीलाल और उसके साथियों ने कहा कि हीरा के रूप में उन्हें धरती माता का आशीर्वाद मिला है।
पन्ना की खदान में मिला हीरा |
00000
No comments:
Post a Comment