- मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड में चतुर कुमार ने अर्जित किया प्रथम स्थान
- साधारण कृषक के बेटे ने अपने स्कूल व जिले का किया नाम रोशन
- जिले के 5 बच्चों का प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज
गांव में अपने पिता के साथ छात्र चतुर कुमार त्रिपाठी। |
अरुण सिंह,पन्ना। प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नहीं होती, यह साबित किया है पन्ना जिले के छोटे से गांव बसई के होनहार छात्र चतुर कुमार त्रिपाठी ने, जिसने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया है। साधारण कृषक रामानंद त्रिपाठी के पुत्र चतुर कुमार त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 400 में 400 अंक अर्जित कर अपने नाम को न सिर्फ चरितार्थ किया है अपितु परिवार व जिलावासियों को गर्व करने का अवसर भी दिया है। शासकीय हाई स्कूल बड़ागांव के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अभावों और असुविधाओं के बीच रहकर भी आज जो मुकाम हासिल किया है उससे विद्यालय के साथ-साथ समूचे पन्ना जिले का नाम भी रोशन हुआ है। होनहार छात्र चतुर कुमार त्रिपाठी के अलावा जिले के चार अन्य बच्चों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज करा कर जिले को गौरवान्वित किया है।
कलेक्टर ने सभी बच्चों को किया सम्मानित
प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दर्ज जिले के बच्चों को सम्मानित करते कलेक्टर। |
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल बच्चों में जिले के 5 बच्चों ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज करा कर जिले का नाम रोशन किया है। इनमें चतुर कुमार त्रिपाठी शासकीय हाई स्कूल बड़ागांव ने 400 में 400 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे । विनीत सिंह बागरी रैंबो पब्लिक स्कूल पन्ना ने 300 में 299 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं ।वही यशवर्धन यादव एवं रामप्रकाश प्रजापति शासकीय मांडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ़ ने 400 में 396 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है । विपुल कुमार जयसवाल रेंबो पब्लिक स्कूल पन्ना ने 300 में 296 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बाला गुरु के ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
00000
No comments:
Post a Comment