Sunday, August 16, 2020

पन्ना में फिर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज

  • जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 197 
  • आरईएस कार्यालय में तीन कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार को देर रात्रि जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 197 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार जो 229  सैंपल की रिपोर्ट आई है उनमें 17 संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें पन्ना विकासखंड अंतर्गत गोल्ही मुड़िया गांव में एक साथ 10 लोग पॉजिटिव पाये गये। संक्रमितों में 90, 85 तथा 65 वर्षीय उम्रदराज व्यक्ति भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आरईएस कार्यालय में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं जिनमें एक 44 वर्षीय कर्मचारी, 39 वर्षीय युवक एवं 50 वर्षीय पुरुष कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह अजयगढ़ के परनिया पुरवा में 40 वर्षीय पुरुष, अमानगंज क्षेत्र के डोभा गांव में 13 वर्षीय युवक और पवई के चिकला गांव में 32 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 196 पुष्ट मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 138 मरीजों के स्वस्थ होकर कोविड संस्था से डिस्चार्ज होने के उपरांत जिले में कोविड-19 के एक्टिव पुष्ट मरीजों की संख्या 58 है। आपने बताया कि जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनको कन्टेनमेंट जोन घोषित कर संक्रमण के नियंत्रण हेतु आवश्यक कारवाही जिला प्रशासन के समन्वय से की जा रही है। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि यदि काम नहीं है तो घरों से बाहर न निकलें तथा शासन की गाइडलाइन का पालन करें। मास्क अवश्य लगाएं तथा समय-समय पर सैनेटाइजर का उपयोग करें या  साबुन से हांथ धोयें ताकि इस महामारी के  संक्रमण से बचाव हो सके। 

 सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ, भरे गये शपथ पत्र


सहयोग से सुरक्षा अभियान के शुभारंभ अवसर पर शपथ दिलाते हुये कलेक्टर श्री शर्मा। 

ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह का प्रसारण देखने के उपरांत मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहयोग से ही सुरक्षा अभियान के तहत शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थितों को शपथ दिलाई गयी। मौके पर कलेक्टर श्री शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा शपथ पत्र भरे गये। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी शपथ पत्र भरने का सिलसिला जारी हो गया। शपथ में देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस पावन पर्व पर लोगों द्वारा शपथ ली गयी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वयं तथा अपने क्षेत्र के लोगों को मुह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपडा बांधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में 2 गज की दूरी रखने एवं बार-बार साबुन और पानी से हांथों को धोने के लिए प्रेरित करूंगा। कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न करते हुए सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करूंगा। कोरोना से युद्ध में जो हमारी ढाल हैं जैसे डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मी, मैदानी कार्यकर्ता आदि का मैं हमेशा उनका सहयोग, समर्थन और सम्मान करूंगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संकट से निपटने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर प्रयास करने होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क लगाना, 2 गज की दूरी बनाए रखना, हांथों को बार बार साबुन से धोकर साफ रखना एवं अनावश्यक घरों से बाहर न निकलकर इस महामारी को हराने में प्रशाासन का सहयोग करेंगे ऐसा करने पर पन्ना जीतेगा और कोरोना हारेगा। 

00000 

No comments:

Post a Comment