Wednesday, August 5, 2020

किसान के बेटे संदीप पटेल ने बढ़ाया पन्ना जिले का गौरव

  •  भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हासिल किया 464 वां स्थान 
  •  युवा समाजसेवियों ने इस प्रतिभा का उत्साह के साथ किया सम्मान 
  •  उपलब्धि से पैतृक जिला दमोह और पन्ना के पवई में खुशी का माहौल

भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले संदीप को सम्मानित करते समाजसेवी।  

अरुण सिंह,पन्ना। कहते हैं कि अगर इरादे पक्के और संकल्प प्रगाढ़ हो तो कठिन से कठिन मुकाम को भी हासिल किया जा सकता है। मध्यम वर्गीय परिवार के बेटे संदीप पटेल ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। इस प्रतिभाशाली युवक ने अपनी लगन और मेहनत से भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 464 वां स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले का मान बढ़ाया है। संदीप पटेल की इस कामयाबी से परिजनों सहित समूचा जिला गौरव का अनुभव कर रहा है। पन्ना शहर के युवा समाजसेवियों ने जिलावासियों को गर्व का अनुभव कराने वाले इस होनहार युवक का आज बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में सम्मान कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 
उल्लेखनीय है कि देश भर के हजारों युवा बचपन से भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा (यूपीएससी) को पास कर आईएएस बनने का सपना संजोते हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए छात्र वर्षों मेहनत कर, दिन रात किताबों में  खोकर संघर्ष करते हैं। तब जाकर उनकी यह तपस्या फलीभूत होती है। संदीप पटेल की इस कामयाबी के पीछे  उनकी कड़ी मेहनत और लक्ष्य को हासिल करने का प्रगाढ़ संकल्प तथा परिजनों सहयोग व आशीर्वाद है।   साधारण किसान परिवार के इस बेटे की इस अनूठी कामयाबी के बारे में जिसने भी सुना उसका हृदय गदगद हो गया। युवा समाजसेवी अजेन्द्र सिंह बुन्देला, योगेंद्र भदौरिया और उनके साथियों ने साल व श्रीफल भेंटकर प्रदीप पटेल का सम्मान किया। इस मौके पर योगेंद्र भदौरिया ने कहा कि जिले की पवई तहसील में सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़कर प्रदीप ने स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। किसान पिता की इस सीख कि जिंदगी में कुछ बड़ा करने की सोचो को संदीप ने अपने जेहन में उतार लिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पिता को ऐसी सौगात दी जिससे उनका जीवन खुशियों से भर गया। संदीप की इस कामयाबी से पन्ना ही नहीं अपितु समूचे बुन्देलखण्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। 

 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भी किया सम्मानित




जिले की पवई जनपद के निवासी संदीप पटेल का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2019 में सफल होने पर कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने सम्मानित करते हुए छात्र संदीप को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर  ने कहा कि पन्ना के प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जाएंगे।  इस अवसर पर छात्र के मामा अनिल पटेल,  श्रीकांत पटेल, भाई अक्षांश पटेल, विवेक पटेल एवं सुदर्शन सेवा ट्रस्ट से योगेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे।
 00000  

No comments:

Post a Comment