Thursday, August 6, 2020

पन्ना की उथली खदान में किसान मजदूर को मिले तीन हीरे

  • जेम क्वालिटी के इन कीमती हीरों का वजन 7. 52 कैरेट
  •  जरुआपुर गाँव के खेत में लगाई थी हीरे की खदान

पन्ना जिले ग्राम जरुआपुर स्थित निजी भूमि वाली उथली खदान में मिले हीरे। 

अरुण सिंह,पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिये प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से किसान मजदूर को आज 7. 52  कैरेट वजन के तीन हीरे मिले हैं। ग्राम जरुआपुर निवासी कृषक सुबल सरकार ने अपने साथियों के साथ खेत में खदान लगाई थी, कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ इन्होने कंकड़, पत्थर व मिट्टी के बीच हीरों की तलाश का कार्य जारी रखा। फलस्वरूप इन मेहनतकश किसान मजदूरों को एक साथ तीन हीरे मिले हैं। जेम क्वालिटी वाले ये हीरे क्रमशः  4.43, 2.16 व 0.93 कैरेट वजन के हैं। हीरा धारक सुबल सरकार व उसके साथियों ने गुरुवार को आज नवीन कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचकर इन हीरों को विधिवत जमा कर दिया है।  
हीरा अधिकारी आर के पाण्डेय ने बताया कि सभी हीरो को सुरक्षित जमा करा लिया गया है, जिन्हे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में इन हीरों की जो भी कीमत प्राप्त होगी उससे 12.50 परसेंट रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर शेष राशि  हीरा मालिक को प्रदान की जायेगी। निजी भूमि वाली उथली खदान में मिले इन हीरों की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। हीरा मिलने से कृषक सुबल सरकार व साथियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। कोरोना काल में जब रोजी रोजगार की स्थिति ठीक नहीं है ऐसे समय हीरा मिलने से गरीब किसान मजदूर तंगहाली से निकलकर अचानक न सिर्फ लखपति बन गये हैं अपितु आम से खास हो गये हैं। मालुम हो कि अभी हाल ही में 21 जुलाई 20 को  रानीपुर स्थित खदान में मजदूर अनंदीलाल को  10.69 कैरेट वजन का अच्छी गुणवत्ता वाला जेम क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला था,यह बेशकीमती हीरा भी जमा करा दिया गया था जिसे आगामी होने वाली नीलामी में रखा जायेगा। 
00000  




No comments:

Post a Comment