Tuesday, September 15, 2020

पन्ना शहर में हुई 12 चोरियों का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपये से अधिक कीमत के आभूषण जप्त 
  •  नग बेचने के बहाने यह गिरोह सूने घरों को बनाता था अपना टारगेट 

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा गिरफ्तार शातिर गिरोह साथ में पुलिस बल। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने-चाँदी के आभूषण जिसमें सोना लगभग 110 ग्राम एवं चाँदी करीब 02 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 08 लाख 34 हजार रूपये बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जानकारी देते हुये आज बताया कि बीते कुछ समय में पन्ना शहर में लगातार चोरियाँ हो रही थी जिसको लेकर आम जनता में भय का महौल बन गया था। शहर में अज्ञात चोरो द्वारा लगातार रात में सूने घरों के ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी किये जा रहे थे। फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध दर्ज किये जाकर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए चोरियों का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया। सायबर टीम को भी चोरियों के खुलासा  एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय किया गया। पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा कई संदेही व्यक्तियों से पूँछताछ की गई एवं शहर मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज भी खंगाले गये। तमाम प्रयासों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। आरोपियों द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी की कुल 12 वारदातों को कबूल किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियो से पूँछताछ पर अन्य मामलों के भी खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार हुये आरोपियों में शहीदुल शाह (नट) पिता रज्जाक शाह निवासी गढी मोहल्ला दमोह, आबिद अली (नट) पिता अल्ताब नट निवासी मठ्या तालाब के पास रानीगंज मोहल्ला पन्ना तथा छोटे खाँ उर्फ रशीद मोहम्मद पिता सोनू मोहम्मद निवासी बीडी कॉलोनी पुराना पन्ना हैं। आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य मामलो के खुलासा होने की संभावना है। श्री अवस्थी ने बताया कि शहीदुल एवं आबिद के विरूद्ध अन्य जिलो में अपराध कायम हैं, जिनका अपराधिक रिकार्ड पृथक से निकाला जायेगा। उन्होंने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। 

नग बेचने के बहाने तलाशते थे सूने घर 


आरोपियों से बरामद सोने - चाँदी के आभूषण। 

चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले यह शातिर गिरोह सूने घरों को चिन्हित कर लेता था। इसके लिये इन्होने घर-घर जाकर अंगूठी के नग बेंचने का तरीका अपना रखा था। शहर में घूमने के  दौरान सूने घरों को देखकर अपना टारगेट बनाते थे। यह गिरोह रात के समय सूने चिन्हित घर का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इस गिरोह की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उनि एम.एल. यादव, उनि जे.एम. सिंह, उनि निरंकार सिंह, उनि राहुल यादव, सउनि एस.डी. सिंह, प्र.आर. रामकृष्ण पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, प्रेमलाल पाण्डेय, सायबर सेल पन्ना से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं पुलिस टीम से आर. राजेश सिंह , लक्ष्मी यादव, रामपाल बागरी, बीरेन्द्र कुमार, दीपप्रकाश सोनकिया, राजीव मिश्रा, बृहमदत्त शुक्ला, सतेन्द्र बागरी, प्रदीप पाण्डेय, महेन्द्र चढार , शिशुपाल, विनय, रविकरन राजपूत, बृजेन्द्र रैकवार,वीरन , अरूण अहिरवार, रामभिखारी, बुद्ध सिंह , तेजभान,विमलेश, धरम सिंह, अरुण तिवारी चालक मुन्ना कोल, रवि खरे  का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

00000



No comments:

Post a Comment