- पांच सदस्यीय जांच टीम ने पन्ना में क्या पाया यह अभी रहस्य
- प्रधान मुख्य वन संरक्षक को सौंपी जाएगी रिपोर्ट तभी होगा खुलासा
मामले के संबंध में सोमवार को सायं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी आलोक कुमार जी से संपर्क किए जाने पर आपने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिन बातों का उल्लेख किया गया है उससे कंफ्यूजन था। यही वजह है कि हकीकत पता करने के लिए जांच दल गठित कर पन्ना भेजा गया था ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। आपने बताया कि इस जांच टीम ने हालातों का जायजा लेकर यह जानने का भी प्रयास किया है कि चूक और लापरवाही कहां हुई। पीसीसीएफ श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को जांच रिपोर्ट मेरे पास आएगी, इसका अध्ययन करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। आपने स्वीकार किया कि पन्ना की घटना से वह भी खासा चिंतित हैं।
मालुम हो कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी आलोक कुमार जी से हुई चर्चा के बाद यह स्पष्ट हुआ कि जांच टीम ने पन्ना में रहकर ऐसा कुछ नहीं किया जिससे राहत महसूस की जा सके। क्योंकि वनराज का सिर काटने वाले आरोपी कौन हैं इस रहस्य पर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है। क्या जांच टीम इस बात की पुष्टि करने के लिए आई थी कि बाघ का सिर मगर ने खाया या काटा गया ? यह तथ्य तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया था, जांच टीम का काम अपराधियों तक पहुंचने का था। यदि इस दिशा में उसे सफलता मिली है तब तो ठीक अन्यथा फिर जांच का कोई अर्थ नहीं निकलता। अपराधी पकड़े जाएं, उनके खिलाफ कार्यवाही हो तथा दोषी और लापरवाह अधिकारियों की जवाबदारी भी सुनिश्चित हो तभी यहां की बिगड़ी हुई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा सकती है।
00000
No comments:
Post a Comment