Tuesday, September 1, 2020

बफर क्षेत्र के ग्राम बगौंहा में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  •  शिविर में तीन सौ से अधिक ग्रामीण पुरूष, महिलाओं व बच्चों का हुआ परीक्षण
  • पन्ना टाइगर रिज़र्व के अधिकारीयों व कर्मचारियों का रहा सराहनीय योगदान 

 

बगौंहा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए चिकित्सक।

अरुण सिंह,पन्ना। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सबसे कठिन और दुरूह है, ऐसे समय पन्ना टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया की पहल व प्रयास से बफर क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 31 अगस्त को बफर क्षेत्र के ग्राम बगौंहा में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ से भी अधिक ग्रामीण पुरूष, महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को शिविर में निःशुल्क दवायें भी प्रदाय की गईं। अपने गांव में ही चिकित्सकीय सुविधा पाकर ग्रामवासी अत्यधिक प्रशन्न हैं तथा इस अभिनव पहल की सराहना कर रहे हैं।  

उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी समर्थित सामुदायिक विकास परियोजना के अंतर्गत विकल्प सामाजिक संस्था, द लास्ट वाइल्डरनेस फाउण्डेशन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पन्ना व देवेन्द्रनगर विकासखण्ड के 88 ग्रामों में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होना है।शिविर स्थल पर मौजूद क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिला में परिवहन के साधन की उपलब्धता में कमीं होने के कारण दूरस्थ गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। जिसको देखते हुए शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर सभी ग्रामवासियों व वन विभाग कर्मचारियों का विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। पन्ना टाइगर रिज़र्व द्वारा शिविर स्थल तक ग्रामवासियों को लाने तथा उन्हें घर तक छोड़ने के लिए एम्बुलेंस वाहन की भी व्यवस्था की गई है। बगौंहा के माध्यमिक शाला में आयोजित हुए इस शिविर में बगौंहा सहित हरसा व नहरी गांव के पुरूष, महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में  निःशुल्क शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, यूरिन आदि की जांच की गई। इसके साथ ही बच्चों की जांच शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेन्द्र खरे द्वारा किया गया। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ.भारती खरे व डॉ.मनोज कुमार पाल ने भी पूरे मनोयोग और धैर्य के साथ पुरुषों और महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें जरुरी चिकित्स्कीय परामर्श के साथ-साथ दवाइयां प्रदान कीं। इस शिविर को सफल बनाने के लिए वन कर्मचारियों के अलावा द लास्ट वाइल्डरनेस फाउण्डेशन के इंद्रभान सिंह बुंदेला, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा गांव के शिक्षित और जागरूक युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

00000


  

No comments:

Post a Comment