Friday, September 25, 2020

फंदे में फंसा तेंदुआ नीम के पेड़ में चढ़ा, हुई मौत

  •  नहीं थम पा रहीं वन्य जीवों के शिकार की घटनायें 
  •  आखिर हो क्या रहा, क्यों बेखौफ हो चुके हैं शिकारी  

नीम के पेड़ में फंदे से लटका मृत तेंदुआ। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में अब वन्य प्राणियों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है। पन्ना टाइगर रिज़र्व सहित आसपास के जंगलों व आबादी वाले क्षेत्रों में जिस तरह से आये दिन शिकार एवं वन्य प्राणियों की संदिग्ध मौत की घटनायें सामने आ रही हैं, उससे तो यही संकेत मिलता है। आख़िरकार यह हो क्या रहा है, शिकारी इतने बेखौफ क्यों हो चुके हैं? दक्षिण वन मंडल अंतर्गत सलेहा वन परिक्षेत्र के ग्राम पटना तमोली में तार के फंदे से फंसकर एक युवा तेंदुए की मौत हो गई है। मृत तेंदुआ की उम्र दो से ढाई वर्ष बताई जा रही है। वन मंडल अधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि गुरुवार 24 सितंबर को अपराह्न लगभग 2:30 बजे पटना तमोली गांव के इंदिरा आवास कॉलोनी स्थित नीम के पेड़ में तेंदुआ के चढ़े होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी राम सिंह पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे और वायनाकुलर से देखा तो पता चला कि तेंदुआ वायर से फंसा हुआ है। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी तुरंत पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक व रेस्क्यू टीम को दी गई तथा मैं स्वयं मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची तेंदुआ की फंदे का कसाव होने से मौत हो चुकी थी।  

डीएफओ श्रीमती मिश्रा ने बताया कि आज मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तभी स्थिति स्पष्ट होगी। वन मंडल अधिकारी ने आशंका जताई है कि गांव के आसपास के खेत में तेंदुआ फंदा में फंसा होगा और फंसने के बाद तार सहित नीम के पेड़ में चढ़ गया। आसपास सर्चिंग की जा रही है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि किस जगह पर फंदा लगाया गया था, इसमें डॉग की भी मदद ली जा रही है। आपने बताया कि वायर में लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा भी फंसा हुआ है जिसके घिसटने के निशान मौजूद हैं। मृत तेंदुआ नर है या मादा अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई। पेड़ से नीचे उतारे जाने के बाद ही इस बात का पता चलेगा। डीएफओ ने बताया कि फंदा तेंदुआ के पिछले हिस्से पेट के पास लगा है। मरने के बाद भी तेंदुआ जीवंत नजर आ रहा था, दूर से देखने पर ऐसा नहीं लग रहा कि वह मर चुका है। डीएफओ ने बताया कि आज जैसे ही पोस्टमार्टम हो जायेगा घटना की पूरी जानकारी दी जायेगी।

00000


No comments:

Post a Comment