Saturday, October 3, 2020

पन्ना में अब कोरोना मरीजों को मिलेगी बेहतर उपचार की सुविधा

  •  जिला चिकित्सालय में गंभीर मरीजों के लिए कोविड आईसीयू वार्ड का शुभारम्भ
  •  मॉनीटर एवं 05 वेन्टिलेटर की सुविधायुक्त 10 आईसीयू बिस्तर तैयार

गंभीर मरीजों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में तैयार कोविड-19 आईसीयू वार्ड। 

अरुण सिंह,पन्ना। कोविड-19 के अंतर्गत गंभीर मरीजों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में राज्य स्तर से 10 आईसीयू बिस्तर तैयार कराये गये हैं। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के  प्रयासों एवं फॉलोअप के फलस्वरूप कोविड आईसीयू वार्ड के पूर्ण रूप से तैयार हो जाने के उपरांत 03 अक्टूबर 2020 को डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना द्वारा शुभारम्भ करते हुए कोविड आईसीयू वार्ड का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। 

आईसीयू का संचालन प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. प्रदीप द्विवेदी की देखरेख में किया जायेगा। जिसके पश्चात अब जिले में कोविड-19 गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती कर उपचार की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही आईसीयू में 05 वेन्टिलेटर की सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है। जिला चिकित्सालय स्थित डीसीएचसी में पूर्व से 45 सेन्ट्रलाईज्ड ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है तथा 05 वेन्टिलेटर एवं 10 आईसीयू बिस्तरों के संचालन प्रारंभ होने के पश्चात अब कोविड-19 के गंभीर मरीजों का जिले में बेहतर रूप से प्रबंधन एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। 

कोरोना संक्रमण रोकने सभी की सहभागिता जरूरी-कलेक्टर

कलेक्टर  संजय कुमार मिश्र ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। व्यक्ति स्वयं के स्वास्थ्य की रक्षा करने के साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा तभी कर सकता है जब वह कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का कडाई से पालन करेगा। उन्होंने कहा कि व्यवसायी, निजी संस्थान, शासकीय कार्यालयों में कार्यरत व्यक्ति मास्क नहीं तो बात नहीं के सिद्धांत को अपनायें। सभी लोग आपस में 06 फिट की दूरी रखने के साथ चेहरे पर मास्क लगायें। हांथों को सेनेटाइज करें अथवा बार- बार साबुन से हांथों को धोते रहें। कहीं भी भीड के रूप में एकत्र न हों। इसी प्रकार आयोजित होने वाले निजी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल न हों। ऐसा करने से स्वयं के साथ अन्य लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस सब के लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक है। शासन द्वारा अपने स्तर पर आम आदमी की सुरक्षा के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 100 रूपये की वसूली की जायेगी  । इसके अलावा कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन न करने पर अर्थदण्ड के साथ अन्य नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

00000 

No comments:

Post a Comment