Monday, October 12, 2020

जंगली सूअर का मांस पका कर खा रहे दो शिकारी गिरफ्तार

  •  शिकार के इस मामले में अन्य चार आरोपी फरार 
  •  टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से लगी जरधोवा कोठी की घटना 

जंगली सुअर का पका मांस खाते पकड़े गये दो आरोपी साथ में वन अमला। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे इलाकों में शिकारियों की सक्रियता अभी भी बनी हुई है। वन अमले ने पन्ना कोर क्षेत्र से लगी पुरानी जरधोवा कोठी में जंगली सूअर का मांस पका कर खा रहे दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। मामले में चार अन्य आरोपी वन अमले के मौके पर पहुंचने से पहले ही दावत उड़ा कर जा चुके थे, जो अब फरार हैं। पकड़े गए दो आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फरार हो चुके चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 वन परिक्षेत्राधिकारी पन्ना कोर लालबाबू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना कोर से लगी पुरानी कोठी जो राजस्व में स्थित है, वह विगत लंबे समय से लावारिस हालत में वीरान पड़ी है। इस वीरान कोठी में अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिज़र्व उत्तम कुमार शर्मा व जरांडे ईश्वर रामहरि के निर्देशन पर वन अमले द्वारा जरधोवा कोठी की घेराबंदी की गई। फलस्वरूप वहां पर जंगली सुअर का मांस खाते हुए घनश्याम सिंह राजगोंड व मेहरबान सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया गया। मौके पर उनके पास से जंगली सुअर को काटने में उपयोग की गई कुल्हाड़ी, वर्तन, मांस व हड्डियां मिली हैं। इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि चार अन्य लोग सुअर का मांस खाकर पहले ही जा चुके हैं। जाहिर है कि पकड़े गये दोनों आरोपी बनाने और खिलाने वाले लोग हैं। मुख्य आरोपी अभी पकड़ से दूर हैं। इस कार्यवाही में वन क्षेत्राधिकारी गंगऊ सेंचुरी आर.ए. श्रीवास्तव, लालबाबू तिवारी पन्ना कोर, मूरतध्वज पटेल परिक्षेत्र सहायक अकोला, रामबहोरी वनपाल, बृजमोहन वनरक्षक, वैदेही शरण मिश्रा बीट गार्ड तथा लक्ष्मी वाहन चालक की सराहनीय भूमिका रही।

00000

No comments:

Post a Comment