संदीप कुमार साहू अपने हीरे को दिखाते हुए। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की हीरा उगलने वाली रत्नगर्भा धरती संकट के इस दौर में मेहनतकश लोगों पर मेहरबान है। गुरूवार को आज फिर एक युवक की किस्मत चमक गई है, उसे कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी की उथली खदान क्षेत्र से जेम क्वालिटी वाला 6.92 कैरेट वजन का कीमती हीरा मिला है। हीरा धारक पन्ना जिले के अजयगढ निवासी संदीप कुमार साहू पिता हरिशचंद्र साहू ने बताया कि हीरा मिलने से वह बहुत खुश है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। युवक ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय आकर वहां विधिवत हीरा जमा कर दिया है।
हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जमा हुए हीरे का वजन 6.92 कैरेट है जो उज्जवल किस्म का हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जायेगा। नीलामी में हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक को प्रदान की जायेगी। श्री सिंह ने बताया कि संदीप के द्वारा विधिवत दो सौ रूपये का चालान जमा कर 10 बाई 10 मीटर की खदान खोदने का पट्टा पिछले माह 21 अक्टूबर 2020 को लिया था। इसे चमत्कार ही कहा जायेगा कि महज 15 दिनों में ही पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने युवक को लखपति बना दिया। संदीप कुमार साहू ने बताया कि उसके पिताजी चावल का व्यवसाय करते हैं। कोरोना संक्रमण में लाकडाउन के चलते उनका धंधा काफी कम हो गया था और आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो रही थी। काम कम होने के कारण मेरे पास समय था और मैंने खदान लगाने की सोची। बीते 21 अक्टूबर 2020 को मुझे खदान का पट्टा स्वीकृत होकर मिला और मेरे द्वारा काफी मेहनत के साथ खदान खोदी गई फलस्वरूप मुझे सफलता मिल गई। युवक ने कहा कि हीरा मिलने पर अब वह अपनी आगे की पढाई अच्छे से कर सकेगा। उसने कहा कि हीरा बिकने पर जो पैसा मिलेगा उसे पढाई में खर्च करने के अलावा अपने पिताजी के व्यवसाय में खर्च करूंगा ताकि उन्हें मदद मिल सके।
00000
No comments:
Post a Comment