Thursday, December 3, 2020

मोबाइल बजने पर वरिष्ठ अधिकारी पर हुआ जुर्माना

  • कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र ने जारी किया फरमान 
  • बैठक के दौरान मोबाइल बजने पर होगी 500 रू.की वसूली  

कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बैठक के दौरान यदि किसी अधिकारी का मोबाइल घनघनाया तो उसकी खैर नहीं। मोबाइल बजने पर न सिर्फ उसे फटकार पड़ेगी अपितु उसे 500 रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ेगा। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने इस संबंध बकायदे आज फरमान जारी किया है। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री का मोबाइल बजने पर उन्हें 5 सौ रुपये का जुर्माना ठोंका गया है।

कलेक्टर ने बैठकों के दौरान मोबाइल चलाने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी बैठकों के दौरान मोबाइल बंद रखें। मोबाइल चालू रखने वाले अधिकारी से 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा। मालुम हो कि जिला मुख्यालय पन्ना स्थित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री का मोबाइल बज उठा था। बैठक में मोबाइल चालू रखने पर इस वरिष्ठ अधिकारी से 500 रूपये की राशि वसूली गई है। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि बैठकों व कार्यशालाओं के दौरान मोबाइल चालू रखने से एकाग्रता भंग होती है। जिससे बैठक में लिए गए निर्णय एवं दिए गए दिशानिर्देशों को आत्मसात करने में स्वयं के साथ दूसरों को भी कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कुछ समय के लिए तकनीकी से दूर रहना चाहिए। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, वहीं कामकाज करने की दक्षता बनी रहती है। 

00000

No comments:

Post a Comment