Sunday, January 10, 2021

शिकार की घटना के बाद जिले का वन अमला हुआ सक्रिय

  •  पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर सहित क्षेत्रीय वन में रात्रि गश्त तेज 
  • अवैध रूप से सागौन का परिवहन करते दो मोटरसाइकिलें जप्त 

रात्रि गस्त के दौरान वन अमले द्वारा जप्त सागौन की बोगियां व दो मोटर साईकिल। 

अरुण सिंह,पन्ना। उत्तर वन मंडल पन्ना के झलाई बीट में पिछले दिनों करंट लगाकर वन्य प्राणियों के शिकार की हुई सनसनीखेज वारदात के बाद से पन्ना टाइगर रिजर्व सहित क्षेत्रीय वन का अमला सक्रिय और चौकस हो गया है। वन अपराध व शिकार की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए रात्रि गश्त जहां बढ़ा दी गई है, वहीं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। बीती रात्रि गश्ती दल ने पन्ना बफर के सब्दुआ बीट में सागौन की दो मोटी बोगियों सहित दो मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया है। मोटरसाइकिल से सागौन की बोगियां लेकर जा रहे चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

 उल्लेखनीय है कि उत्तर वन मंडल के पन्ना वन परिक्षेत्र में अभी हाल ही में विद्युत करंट लगाकर शातिर शिकारियों द्वारा सांभर, जंगली सुअर व खरगोश का न सिर्फ शिकार किया गया बल्कि तीनों वन्य प्राणियों का मांस ट्रैक्टर ट्राली में रखकर पन्ना से टीकमगढ़ ले जाया जा रहा था। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मालुम हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में धारण क्षमता से अधिक बाघ हो जाने के चलते कई बाघ बफर व क्षेत्रीय वन में विचरण करते हुए अपने लिए अनुकूल रहवास की तलाश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बफर व क्षेत्रीय वन क्षेत्र में करंट लगाकर शिकार करने की घटना बेहद संवेदनशील व खतरनाक है। करंट दौड़ रहे तारों में शाकाहारी वन्य प्राणियों के साथ-साथ बाघ व तेंदुआ जैसे वन्य जीव भी फंस सकते हैं। इस संभावना को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिज़र्व उत्तम कुमार शर्मा ने शिकार की घटना को गंभीरता से लेते हुए टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व वन अमले को जहां सचेत किया है, वहीं उत्तर व दक्षिण मंडल के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि सामंजस्य बनाकर संयुक्त रूप से गस्ती बढ़ाई जाये। इस सक्रियता के परिणाम भी दिखने शुरू हो गये हैं।

पन्ना बफर के परिक्षेत्राधिकारी मनोज सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि लगभग 2:30 बजे गश्त के दौरान सब्दुआ बीट के कक्ष क्रमांक पी-179 में अवैध रूप से सागौन की बोगी लेकर जा रहे दो मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया तो आरोपी मोटरसाइकिल और लकड़ी छोड़कर फरार हो गये। श्री बघेल ने बताया कि सागौन की बोगियों को अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो मोटरसाइकिल सहित सागौन की दो बोगियां जप्त की गई हैं। मामले में वन अपराध का प्रकरण 40/03 दिनांक 10-1-21 कायम किया गया है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल, आसाराम श्रीवास वनपाल, रामगोपाल अहिरवार वनरक्षक, पुष्पेंद्र सिंह यादव वनरक्षक व सुनील पाठक की भूमिका सराहनीय रही।

 वन विभाग के गश्ती दल पर हुआ हमला

रात्रि गश्त बढऩे तथा जगह-जगह नाकाबंदी किये जाने से वनअपराध व शिकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग बौखलाने लगे हैं। हालात ये हैं कि रात्रि गश्त करने वाले वन विभाग के कर्मचारियों पर अपराधी तत्व हमलावर हो गये हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी पन्ना बफर मनोज सिंह बघेल ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 10:30 बजे दहलान चौकी और खजरी गांव के बीच गश्ती दल पर हमला हुआ है, जिसमें दो वन कर्मी घायल हुए हैं। श्री बघेल ने बताया कि गश्ती दल में शामिल पांच वन कर्मी खेतों में फंदा वह बिजली के तारों की जब सर्चिंग कर रहे थे, उसी समय लाठियों से लैस आधा दर्जन लोग जो नशे की हालत में थे, उन्होंने हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट आज ही थाना कोतवाली पन्ना में दर्ज कराई गई है। श्री बघेल ने बताया कि हमला करने वाले चार आरोपियों की पहचान हो गई है।

00000


No comments:

Post a Comment