- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी लांच
- प्रदेश के पेंच,कान्हा औऱ पन्ना टाइगर रिजर्व में भी शुरू करने की योजना
।। अरुण सिंह ।।
पन्ना। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बफर में सफर योजना के तहत देश के किसी टाइगर रिजर्व में पहली बार हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी को लांच किया गया है। फ़िलहाल यह सुविधा प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। अब पर्यटक आसमान से जंगल का खूबसूरत नजारा देखने के साथ - साथ जंगल में बाघ, तेंदुआ, भालू सहित दूसरे वन्य जीवों का भी दीदार कर सकेंगे। इसकी शुरुआत पिछले दिनों मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने की है। वन मंत्री ने कहा कि इस एयर बैलून के जरिए पर्यटक टाइगर रिजर्व में टाइगर, तेंदुआ, भारतीय स्लोथ बियर और अन्य जंगली जानवरों को ऊंचाई से देख सकेंगे।
मध्य प्रदेश के फॉरेस्ट मिनिस्टर ने इसे लांच करते हुए कहा कि हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ सफारी के लांच होने के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों के लिए अब एक और रोमांचक गतिविधि लिस्ट में जुड़ गई है। यह सुविधा देश में पहली बार शुरू की गई है। शाह के मुताबिक अब अफ्रीका के जंगलों की तरह भारत में भी पर्यटक ऊंचाई से जंगल में विचरण कर रहे जानवरों को देख सकेंगे। वन मंत्री ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश सरकार हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी को पेंच, कान्हा औऱ पन्ना के टाइगर रिजर्व में भी शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू किये गये एयर बैलून सेवा को जयपुर की स्काई वाल्ट्ज कंपनी संचालित करेगी।
मध्य प्रदेश में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मालुम हो कि अभी तक प्रदेश के जंगलों में केवल जीप से वाइल्ड लाइफ सफारी की जाती थी, लेकिन अब अफ्रीका में हो रही सफारी की तर्ज़ पर भारत के मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में भी हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी की जायेगी। इस नये आकर्षण से मध्य प्रदेश का पर्यटन और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य पेंच टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व और पन्ना टाइगर रिजर्व में भी इस सेवा को शुरू करने की योजना बना रहा है। यह सेवा जयपुर स्थित स्काई वाल्ट्ज द्वारा संचालित की जा रही है. इस परियोजना को मध्य प्रदेश वन विभाग, ताज सफ़ारी और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि भारत में 12 साल पहले हॉट एयर बैलून की शुरुआत करने वाली स्काई वाल्ट्ज कंपनी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हॉट एयर बैलून सफारी का लाइसेंस दिया गया है। बांधवगढ़ आने वाले देशी विदेशी सैलानियों की बड़ी संख्या देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि भारत के जंगलों की विविधता देखने इस सफारी को पर्यटकों का अच्छा समर्थन मिलेगा। वन मंत्री श्री शाह ने कहा है कि नेशनल पार्क में काम करने वाले छोटे कर्मचारी व मजदूरों के लिए साल में एक बार पार्क डे मनाया जायेगा। इसकी शुरूआत कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार के लोग भी एक दिन जिप्सी में बैठकर पार्क घूम सकें।
00000
No comments:
Post a Comment