- आरोपियों से कार, नगदी, 40 एटीएम कार्ड व 4 मोबाइल बरामद
- प्रदेश के कई शहरों सहित अन्य राज्यों में भी की ठगी की वारदात
आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के अलग-अलग नाम वाले 40 एटीएम कार्ड, ठगी के पैसों से खरीदी गई रीनॉल्ट क्विड कार कीमत लगभग चार लाख रुपए, 60 हजार रुपये नगद तथा चार एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इन आरोपियों ने राजाराम बागरी निवासी फुलवारी, थाना देवेंद्र नगर के साथ 28 सितंबर 20 को ठगी कर उसका एटीएम बदल लिया था। आरोपियों ने अलग-अलग शहरों में फरियादी के बैंक खाते से 2 लाख 5 हजार रुपये भी निकाल लिए थे। मामले की रिपोर्ट थाना देवेंद्रनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कायम की गई थी। साइबर सेल की मदद से संदिग्ध आरोपियों को चिन्हित कर उनकी सघन तलाशी शुरू की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पन्ना सतना बॉर्डर पर सुंदरा गांव के पास संदिग्ध रीनॉल्ट क्विड कार एम एच 05 डी एच 2923 को रोककर जब सर्चिंग की गई तो कार में सवार लोगों के कब्जे से उक्त सामग्री बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने देवेंद्रनगर में वारदात करना कबूल किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के सागर, भोपाल, छतरपुर, देवास, उज्जैन तथा इंदौर सहित अन्य दूसरे राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र में भी इसी तरह एटीएम बदलकर वारदात किया है।
वारदात के तरीके बाबत पूछे जाने पर इन आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम बूथ के पास खड़े हो जाते हैं। वे ऐसे भोले भाले लोगों के आने का इंतजार करते हैं, जो एटीएम का उपयोग सही तरीके से नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को विश्वास में लेकर एटीएम से पैसा निकालने में उनकी मदद करने के बहाने उनका गोपनीय पिन जानकर चुपके से एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। इसके बाद वहां से भागकर दूसरे किसी शहर में जाकर पैसा निकाल लेते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस तरह की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के.एस.परिहार तथा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक डी.के. सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक पन्ना ने ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
00000
No comments:
Post a Comment