- आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, 2 मोटरसाइकल व 3 मोबाईल जप्त
- मामले के फरार तीन अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही सरगर्मी के साथ तलाश
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए। |
अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने अंत्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब 3 लाख 68000 रुपये, 2 मोटरसाइकल एवं तीन मोबाईल जप्त किये गये हैं। तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने जानकारी देते हुए आज बताया कि जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार रात्रि के समय में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घरों का ताला तोडकर कीमती गहने एवं पैसे चोरी होने की घटनाये सामने आ रही थीं। थाना क्षेत्र में अलग-अलग समय पर अलग-अलग घरों में अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। आवेदको की रिपोर्ट पर थाना धरमपुर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी के प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचना में लिया गया।
धरमपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को पुलिस अधीक्षक पन्ना ने गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये गये एवं थाना धरमपुर क्षेत्र के आसपास निवासरत ऐसे व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की गई जिनके द्वारा पूर्व में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका था। पुलिस द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया एवं मुखबिर तैनात किये गये। शुक्रवार 12 मार्च 21 को चौकी प्रभारी नरदहा रामफल शर्मा को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि चोरियों के संदेही कालिंजर से मकरी की तरफ मोटरसाइकल से जा रहे हैं। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुये पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँची, पुलिस को देखकर 3 संदेही वहां से अचानक भागने लगे। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया। संदिग्धों से धरमपुर थाना क्षेत्र में हुयी चोरियों के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर उन्होंने थाना क्षेत्र के ग्राम मौकछ, सलैया, हीरापुर, नवस्ता, नारायणपुर एवं मकरी में चोरी की घटनाओ को करना स्वीकार किया। उक्त चोरी की वारदातो में 03 अन्य आरोपियो के शामिल होने की बात को कबूल किया जो फरार चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त आरोपी आसपास के क्षेत्रो में रात्रि के समय में जाकर घरो में लगे तालों को तोडकर घर के अन्दर से कीमती जेवरात एवं रूपयों की चोरी करते थे। आरोपियों से पूँछताछ जारी है जिससे चोरी के अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण सोनी, थाना प्रभारी धरमपुर उप निरी सुधीर कुमार बैगी, चौकी प्रभारी नरदहा सउनि रामफल शर्मा, सउनि मनमोहन सिंह सोलंकी, सउनि रावेन्द्र सिंह, सउनि अर्जुन सिंह, प्र.आर. चन्द्रेशखर पाण्डेय, आर. प्रदीप हरदेनिया, रोहित शिवहरे, विजय सिंह, भूपाल सिंह, अरुण सिंह, प्रमोद पटेल, धीरेन्द्र सेंगर, प्रेमनारायण प्रजापति , शुभम शुक्ला, अमित यादव, अमर बागरी, इन्द्रपाल अहिरवार व महिला आर. पुष्पा अहिरवार, बंदना दोहरे, आर. चालक रवि खरे तथा टेक्निकल टीम से नीरज रैकवार, राहुल बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का विशेष योगदान रहा हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पाँच हजार रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
00000
No comments:
Post a Comment