Monday, March 15, 2021

हीरों की नीलामी में पहले दिन बिके 36 लाख के हीरे

नीलामी में रखे हीरों का अवलोकन करते हीरा व्यवसाई। 

अरुण सिंह,पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। पहले ही दिन नीलामी में 65.81 कैरेट वजन के 65 हीरे 35 लाख 89 हजार रुपये में बिके हैं।  

 पहले दिन की नीलामी के बाद हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज की नीलामी में 141 थान हीरे रखे गये थे। जिनका वजन 129.11 कैरेट है। नीलामी में रखे गये इन हीरों में 65 नग हीरों की बिक्री 35 लाख 89 हजार रुपये में हुई है। मालुम हो कि  हीरा कार्यालय में उथली खदानों से प्राप्त अब तक 255 थान हीरे जमा हुए हैं। जिनका वजन 253.06 कैरेट है। इन हीरों की अनुमानित कीमत एक करोड 42 लाख 95 हजार 48 रूपये है। हीरों की इस नीलामी में हाल ही में मिले तीन कीमती हीरों को भी रखा गया है, इन हीरों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया कुल हीरा नीलाम होने तक संचालित की जायेगी, जिसके बुद्धवार 17 मार्च तक चलने की सम्भावना है। 

00000

No comments:

Post a Comment