Monday, April 19, 2021

कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी हेतु अधिकारी तैनात

  • आवंटित वार्ड में 2 शिफ्टों में नियमित रूप से करेंगे भ्रमण 
  • घर के बाहर होम आइसोलेट होने का पेम्पलेट लगाना जरुरी 

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी देते हुए कर्मचारी। 

पन्ना। जिले में कोरोना महामारी संक्रमण के अधिक संख्या में मरीज सामने आने को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण रोकने एवं होम आइसोलेटेड रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी रखने के लिए दल गठित करते हुए दल के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। नगरपालिका पन्ना एवं नगर परिषद देवेन्द्रनगर में कुल 19 दलों की तैनाती की गयी है।

नगरपालिका पन्ना में विंध्याचल एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के दल प्रभारी महेन्द्र मोहन भट्ट सहायक संचालक उद्यानिकी 9425032637, बजरंग एवं भगत सिंह वार्ड में डॉ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र 8813824012, रामगंज एवं प्राणनाथ वार्ड में हिमांशु रैकवार सहायक यंत्री भारी मशीनरी विद्युत यांत्रिकी विभाग 9425912537, पदमावती एवं शिवाजी वार्ड  कमलेश कुमार जैन सहायक प्रबंधक एमपीआरआरडीए 9424728072, वियोगी हरि एवं सुभाष वार्ड में गौरव सराफ सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 8770731448, राघवेन्द्र एवं गांधी वार्ड में प्रतीक जैन सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 8057861767, छत्रसाल एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में व्ही.के. सक्सेना सहायक मत्स्य अधिकारी मत्स्य उद्योग 9755947433, बल्देव एवं गोविंद वार्ड में  अरविंद सिंगरौल सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र 8959465297, मदारटेकरी एवं नेहरू वार्ड में एमआई कुरैशी महाप्रबंधक एमपीआरआरडीए 9425813852, महावीर एवं किशोरगंज वार्ड में रोहित मालवीय सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 8109555893, रानी लक्ष्मीबाई एवं यादवेन्द्र वार्ड में संजय सिंह परिहार परियोजना अधिकारी जिला पंचायत 9425435140 की ड्यूटी लगाई गयी है।

इसी प्रकार नगर परिषद देवेन्द्रनगर के अम्बेडकर एवं जवाहर वार्ड में जी.एल. अहिरवार सहायक संचालक कृषि 9993876230, मोलाना आजाद एवं गांधी वार्ड में नीरज बडा प्रबंधक एमपी एग्रो 7000609022, देवेन्द्र विजय एवं राजीव वार्ड में इन्द्रपाल सिंह राजपूत जिला विपणन अधिकारी 9893191044, शास्त्री एवं महावीर वार्ड में उत्तम सिंह बागरी सहायक संचालक कृषि 8878987506, छत्रसाल एवं रामवार्ड में धीरज चैधरी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी 8982285213, भगत सिंह एवं विवेकानन्द वार्ड में  रविप्रकाश खरे एडीपीसी शिक्षा विभाग 9425454220, सुभाष एवं राजेन्द्र वार्ड में डॉ. मनोज कुमार सिंह प्राध्यापक शामहावि देवेन्द्रनगर 9009682765 तथा पटेल वार्ड में डॉ. अमिताभ पाण्डेय प्राध्यापक शामहावि देवेन्द्रनगर 9225886644 को नियुक्त किया गया है।


उपरोक्त नियुक्त किए गए दल प्रभारी आवंटित वार्डो में होम आइसोलेट मरीजों की जानकारी नोडल अधिकारी कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर से प्राप्त कर अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/ कलेक्टर को अवगत कराएंगे। दल प्रभारी इस बात की भी निगरानी रखेंगे कि उनके वार्ड में आइसोलेट मरीज घर में उपचार ले रहे है और घर से बाहर आना जाना नही कर रहे हैं। गंभीर परिस्थिति के लिए दल प्रभारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। संबंधित मरीज को मेडिकल किट मिला है या नही इसकी जानकारी लेंगे। घर के बाहर होम आइसोलेट होने का पेम्पलेट लगा है या नही इसे देखें। होम आइसोलेट मरीजों की जानकारी प्रतिदिन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को देंगे। सभी दल प्रभारी आवंटित वार्ड में 2 शिफ्टों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक ससत भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, बगैर मास्क के घरों से निकलने की समझाईश देंगे। भ्रमण के दौरान कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता है तो उसे तुरंत फीवर क्लीनिक, होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर मरीज की स्थिति अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए संबंधित केन्द्र में भिजवाएंगे। इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/कलेक्टर को देंगे। एक अप्रैल से कोविड वैक्सीन का तृतीय चरण प्रारंभ हो गया है 45 वर्ष की उम्र तक के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

सभी दल प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों, ग्राहकों, घरों, सडकों पर बाहर निकलने वाले एवं सार्वजनिक स्थलों पर उपस्थित नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व अन्य निवारक उपायों के लिए प्रेरित करेंगे। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दल प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है अपने अधीनस्थों की ड्यूटी स्वयं लगाकर कोविड सेल को सूचित करें। प्रत्येक दल प्रभारी द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रगति, एक्टीविटी के फोटोज प्रभारी कोविड सेल जिला पन्ना को अनिवार्य रूप से भेजें। किसी विशेष क्षेत्र में स्थिति की गंभीरता के मददेनजर कोई अन्य कार्यवाही आवश्यक हो तो तत्काल अवगत कराएंगे। दल प्रभारी वार्ड में कन्टेनमेंट एरिया तैयार करने एवं उसकी व्यवस्था दल के सदस्यों के साथ करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु उत्तरदायी होंगे।

समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आदेशित किया गया है कि दल प्रभारी के साथ एक पटवारी एवं एक नगरीय निकाय के कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर अवगत कराए। पुलिस अधिकारी द्वारा पुलिस के एक जवान एवं होमगार्ड जवान की ड्यूटी भी दल के साथ लगाई जाए।

होम आइसोलेटेड मरीजों को मेडिसिन किट एवं निर्देश पत्र पहुंचाने दायित्व सौंपे

मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना यशवंत वर्मा द्वारा कोविड संक्रमण में होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिसिन किट एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की प्रति होम डिलेवरी करने के लिए गठित दल के नोडल अधिकारी लोकेन्द्र सिंह उपयंत्री 8319647437 को नियुक्त किया गया है। उनके कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए दल गठित किया गया है। इस दल में सुरेश कुमार नामदेव प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक 9752354897 को मेडिकल किट एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों को होम आइसालेशन के मरीजों के घर-घर पहुंचाने हेतु वाहन एवं कर्मचारियों की व्यवस्था, मनीष महदेले चैकीदार 9425609532 को मेडिसिन प्राप्त होने पर मेडिकल किट बनवाना एवं वितरण कराना साथ में स्वास्थ्य निर्देश पत्र वितरण कराना, संतोष चैबे समयपाल 9893451234, सुनील यादव, सलमान खान को प्रभारियों के निर्देशानुसार मेडिसिन किट तैयार करना एवं वितरण कराना तथा मकसूद खान, सरफराज खान, हरप्रसाद सेन को प्रभारियों के निर्देशानुसार मेडिसिन किट एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का वितरण होम आइसोलेटेड मरीजों को कराने का दायित्व सौंपा गया है।

नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन पन्ना से सम्पर्क स्थापित कर मेडिसिन किट एवं निर्देश पत्र प्राप्त कर होम आइसोलेशन के मरीजों की सूची सुबह 7 बजे प्रभारी से प्राप्त कर स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों के साथ वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन की गयी कार्यवाही की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय एवं शासन को भेजने का दायित्व श्री ओम प्रकाश खरे उद्यान पर्यवेक्षण 9893956513 को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

कोरोना संक्रमण से रहे सावधान-कलेक्टर

कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के ने जिले के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना बीमारी लापरवाही के चलते तेजी से फैल रही है। इसे रोकने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। जब भी बाहर निकलें मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हांथों को सेनेटाइज करते रहें। बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं विभिन्न बीमारियों जैसे सुगर, ब्लड प्रेसर, केंसर आदि के रोगी पूरी सावधानी बरतें। हमारा परिवार हमारी जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर नागरिक को प्रयास करने होंगे। ऐसा करने से कोरोना हरेगा पन्ना जितेगा।

00000 


No comments:

Post a Comment