प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते सांसद बी. डी. शर्मा साथ में खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह। |
पन्ना। केन-बेतवा लिंक परियोजना के मूर्त रूप लेने पर सूखे की विभीषिका को झेलने वाला बुंदेलखंड क्षेत्र हरा भरा हो जायेगा। यह बात शनिवार को आज खजुराहो सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा ने सर्किट हाउस पन्ना में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित और बहुआयामी योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का सपना है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी पूरा करेंगे।
केन-बेतवा परियोजना से पन्ना टाइगर रिजर्व को होने वाली बड़ी क्षति तथा स्थानीय लोगों के असंतोष व विरोध की ओर पत्रकारों द्वारा जब खजुराहो सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया तो उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व को इस योजना से होने वाली क्षति का समाधान किया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि यह बात गलत है कि परियोजना से पन्ना जिले को कोई लाभ नहीं होगा। आपने बताया कि पन्ना जिले की 70 हजार हेक्टेयर भूमि लिफ्ट से सिंचित होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा को जब पत्रकारों ने बताया कि जिले में लिफ्ट सिंचाई की योजनायें असफल रही हैं, जिन्हें सिंचाई विभाग ने बंद कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि लिफ्ट सिंचाई योजनाएं असफल नहीं हुई। भाजपा की वरिष्ठ नेता व प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना का खुलकर किए जा रहे विरोध के संबंध में सांसद श्री शर्मा ने कहा कि सुश्री महदेले पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। हम उनसे मिलकर चर्चा करेंगे, जब उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा तो उनके मन में जो गलतफहमी है वह दूर हो जाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की इस प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के खनिज मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
00000
No comments:
Post a Comment