Tuesday, May 4, 2021

हैदराबाद के चिडय़िाघर में 8 शेर मिले कोरोना संक्रमित !

  •  सतर्कता हेतु केंद्रीय वन मंत्रालय ने जारी की थी एडवाइजरी 
  •  संक्रमित शेरों में पाये गए हैं कोविड-19 के सभी मुख्य लक्षण  

सांकेतिक फोटो इंटरनेट से साभार। 

।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। भारत सहित समूची दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस आदमियों से जानवरों में भी ट्रान्सफर हो सकता है। हैदराबाद के चिडय़िाघर में 8 शेरों के कोरोना पॉजिटिव होने से इस बात की पुष्टि हुई है। मालुम हो कि अभी हाल ही में 30 अप्रैल 21 को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इसको लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से वन्य प्राणियों को बचाने के लिए जरुरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। 

आठ शेरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले की जानकारी देते हुए पन्ना टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि भारत में शायद यह  पहला मामला है, जिसमें आठ शेरों (चार नर और चार मादा) के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी प्रकाश में आई है। आपने बताया कि वन्य प्राणियों में कोविड-19 से संक्रमित होने का यह मामला  हैदराबाद स्थित चिडय़िाघर का है। पता चला है कि इस चिड़ियाघर के तक़रीबन दो दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन्ही संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस शेरों तक पहुंचा होगा। 

क्षेत्र संचालक श्री शर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर और खुले जंगल की परिस्थितियां भिन्न होती हैं। चिड़ियाघर में वन्यप्राणियों से मनुष्य का संपर्क संभव है जबकि खुले जंगल में ऐसा नहीं है। इसके बावजूद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिले दिशा निर्देशों के परिपालन में कदम उठाये गए हैं। आपने बताया कि 16 अप्रैल से पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के भ्रमण पर पूरी तरह रोक लगाई हुई है। कोरोना पॉजिटिव किसी भी वनकर्मी की जंगल में ड्यूटी नहीं रहती, उन्हें क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपने बताया कि खुले जंगल में स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले किसी वन्य प्राणी के कोरोना संक्रमित होने का कोई भी मामला अभी तक प्रकाश में नहीं आया है। श्री शर्मा ने कहा कि इस सम्बन्ध में गहन अध्ययन और रिसर्च की जरुरत है ताकि स्थितियां स्पष्ट हो सकें। 

उल्लेखनीय है कि सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) को बताया कि कोविड-19 के लिए आठ शेरों का RT-PCR टेस्ट पॉजिटिव आया था। एनजेडपी के क्यूरेटर और निदेशक डॉ. सिद्धानंद कुकरेती ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की। हालांकि, उन्होंने मीडिया को बताया, "यह सच है कि शेरों में  कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं, लेकिन मुझे अभी तक CCMB की RT-PCR रिपोर्ट नहीं मिली है और इसलिए कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल शेर अच्छा बर्ताव कर रहे हैं। "

00000 


No comments:

Post a Comment