Tuesday, May 4, 2021

पन्ना में दिखने लगा सख्ती का असर !

  • ड्रोन कैमरे से चप्पे - चप्पे पर रखी जा रही है नजर 
  • पुलिस बेवजह घूम रहे लोगों पर कर रही कार्यवाही

शहर के गाँधी चौक पर तैनात पुलिस तथा ऊपर मंडराता ड्रोन। 

।। अरुण सिंह ।।   

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना कर्फ्यू को अब सख्ती से लागू किया जा रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजार में जहाँ चहल - पहल बनी रहती थी, वहां बीते दो दिनों से सन्नाटा है। सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। ड्रोन कैमरे से भी शहर के चप्पे - चप्पे पर नजर रखी जा रही है। कोरोना लॉकडाउन और प्रशासन की इस सख्ती का अब सड़कों पर जहाँ असर दिखने लगा है वहीँ यह उम्मीद भी की जाने लगी है कि इससे संक्रमण की दर में भी गिरावट आयेगी।    

उल्लेखनीय है कि पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए धारा 144 लागू की गई है। बिना मास्क   और बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने पर पूर्ण पाबंदी की गई है। इसके बावजूद अकारण घूमने वाले लोग अपने वाहनों से घर से निकल रहे थे तथा बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे थे। इससे कोरोना संक्रमण की चैन टूटने के बजाय संक्रमण तेजी से फैलने लगा, यहाँ तक कि ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना संक्रमित मरीज निकलने लगे। संक्रमण की भयावह स्थिति तथा समय पर समुचित उपचार न मिलने से मौतें भी होने लगीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हालात सुधारने के लिए प्रशासन सख्त हुआ जिससे आवाजाही पर प्रभावी अंकुश लगा है। 

 सोमवार 3 मई को पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, कोतवाली नगर निरीक्षक अरुण कुमार सोनी भारी पुलिस बल के साथ पन्ना शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग कार्यवाही की गयी। इतना ही नहीं आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर चालानी कार्यवाही की गयी। पन्ना शहर में 12 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही के साथ ही 11 व्यक्ति जो बिना मास्क  के शहर में घूमते पाए गए उनके खिलाफ भी पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही शहर की 4 दुकानों को बिना प्रशासनिक परमिशन के खोले पाए जाने का सील करने की कार्यवाही की गई है।

पुलिस प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम  व ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है तथा लगातार फ्लैग मार्च करके करोना कर्फ्यू को सख्त बना बनाया जा रहा है। ऐसे संकेत दिए गए हैं कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पन्ना पुलिस के द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा ने आम जनता से अपील की है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें। मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें तथा कोरोना के नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों में प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।

00000 

No comments:

Post a Comment