Thursday, May 20, 2021

वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट

  •  महुआ फूल खरीदी की जांच करने पहुंचे थे ग्राम महुआ डोल
  •  अमानगंज के व्यापारी के उकसाने पर ग्रामीणों ने बोला हमला 


।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में वन परीक्षेत्र अधिकारी सहित दो वन कर्मचारियों के ऊपर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हमले की यह घटना दक्षिण वन मंडल पन्ना अंतर्गत कल्दा वन परिक्षेत्र के महुआ डोल गांव की है। हमले में रेंजर सहित दोनों वन कर्मियों के घायल होने की खबर है। हमलावरों के खिलाफ सलेहा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पांडे ने बताया कि मंगलवार 18 मई को सायं वनोपज महुआ फूल खरीदी की जांच करने के लिए वन परिक्षेत्राधिकारी एल.पी. सिंह ग्राम महुआ डोल गए हुए थे। उसी दौरान विवाद होने पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। हमलावरों में पुरुष व महिलाएं भी शामिल थीं।  घटना की रिपोर्ट वन क्षेत्राधिकारी कल्दा द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

 घटना के संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा एल.पी. सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शासन द्वारा वनोपज का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। हमें यह जानकारी मिलने पर कि अमानगंज के व्यापारी द्वारा कल्दा पठार के गांव महुआ डोल में महुआ फूल की खरीदी की जा रही है। खरीदी किस दर पर की जा रही है, यह पता करने दो वन कर्मचारियों के. पी. अग्निहोत्री व वीरेंद्र पटेल को लेकर मैं इस गांव में पहुंचा। व्यापारी द्वारा महुआ फूल किस दर पर खरीदा जा रहा है, जब हमने इस संबंध में पूछताछ शुरू की उसी समय व्यापारी के उकसाने पर ग्रामीण भड़क उठे। मौके पर मौजूद डेढ़-दो सौ लोगों की भीड़ ने हमारे ऊपर हमला बोल दिया। किसी तरह जान बचाकर हम वहां से भाग कर आए हैं। वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि हमले में मुझे व दोनों वन कर्मचारियों को चोट आई है। घटना के बाद वनोपज की खरीदी करने वाला व्यापारी वहां से भाग निकला है।

00000


No comments:

Post a Comment