- प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की सराहनीय पहल
- बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन मशीन लगाने के हुए आदेश जारी
मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विधायक निधि से प्रदान की गई अत्याधुनिक एंबुलेंस। |
।। अरुण सिंह ।।
पन्ना। प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह की पहल से जिला चिकित्सालय पन्ना को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस एक एंबुलेंस आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे एवं सिविल सर्जन डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय को प्रदान की गई। आपदा के समय जब कोविड-19 का संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से हो रहा है, उस समय आधुनिक सुबिधाओं से सुसज्जित एंबुलेंस के मिलने से कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी। यह बहुत ही हौसला बढ़ाने वाली बात है कि पन्ना जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन लगाने के भी आदेश जारी हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत लम्बे समय से पन्नावासियों द्वारा सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी। कोरोना महामारी को देखते हुए यह सुविधा बेहद जरुरी थी, जिसे द्रष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय सांसद बी. डी. शर्मा व स्थानीय विधायक और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने इस दिशा में कारगर प्रयास किये। परिणाम स्वरुप पन्ना में सीटी स्कैन मशीन लगने का मार्ग प्रशस्त हुआ। दोनों ही जनप्रतिनिधियों का कोरोना की इस लड़ाई में जिस तरह का सक्रिय सहयोग पन्ना जिले को मिल रहा है उससे पीड़ितों व उनके परिजनों का भी हौसला बढ़ा है। कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को जीतने के लिए इसी हौसले की जरुरत थी।
होनहार चिकित्सक डॉ.रिचा सिंह ने किया ज्वॉइन
डॉ.रिचा सिंह |
जिला चिकित्सालय पन्ना को मिलीं बड़ी सौगातों के बीच एक सुकून देने वाली खबर और है। पन्ना में एक होनहार महिला चिकित्सक की पदस्थापना भी हुई है, जिन्होंने अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। ख़ुशी की बात यह है कि चिकित्सक पन्ना की ही बेटी है, जिसमें चिकित्स्कीय कौशल के साथ - साथ सेवा भावना भी है। मिली जानकारी के मुताबिक स्व. गजेंद्र सिंह परिहार जी की भतीजी डॉ.रिचा सिंह (MBBS) ने प्रमुख लोगों के आग्रह पर जिला चिकित्सालय, पन्ना के कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं देने के लिए आज ही ज्वॉइन कर लिया है। मालुम हो कि इसके पूर्व डॉ.रिचा AIIMS भोपाल एवम् हमीदिया अस्पताल में भी पदस्थ रही हैं।
00000
No comments:
Post a Comment