Wednesday, June 23, 2021

झूंठी शादी रचाकर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफास

  • अंत्तर्राज्यीय गिरोह की 2 महिलाओं सहित 8 पुरुषों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 25 हजार रूपये कीमत का सामान हुआ बरामद 

पुलिस अधीक्षक पन्ना प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते हुए। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस ने एक अंत्तर्राज्यीय ठग एवं चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने आयोजित प्रेसवार्ता में आज बताया कि यह गिरोह मिथ्या शादी रचवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इस लुटेरी गैंग में महिलायें भी शामिल हैं जो  लोगो के घर दुल्हन बनकर रहने एवं कुछ दिन बाद उस घर से कीमती जेवरात एवं नगदी पैसा लेकर चंपत हो जाती थीं। मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 01 नग अवैध कट्टा, 01 कारतूस, सोने-चाँदी के जेवरात, 01 लैपटॉप एवं 01 प्रिन्टर कुल करीब 14 लाख 25 हजार रूपये कीमत का सामान बरामद किया है। 

घटना के सम्बन्ध में दी गई जानकारी के मुताबिक 20 जून को फरियादी पुरषोत्तम पटैरिया 33 साल निवासी बडख़ेरा थाना कोतवाली पन्ना जिला पन्ना ने थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट किया कि मेरी रिश्तेदारी ग्राम टीला जिला टीकमगढ़ तरफ है जहाँ मेरा आना जाना लगा रहता है। पिछले साल ग्राम टीला के रहने वाले मेरी पहचान के एक व्यक्ति और महिला ने मेरी शादी एक लड़की से करवाई थी। शादी के बाद वह लड़की मेरे साथ 5 दिन रूकी और छठवें दिन मेरे घर का जेवरात एवं नगदी रूपये लेकर घऱ से भाग गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में धोखाधड़ी एवं छलकपट से आर्थिक हानि पहुँचाने के आशय से गैंग बनाकर मिथ्या विवाह करने पर से तीन आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

 पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों का पता लगाने तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर पुलिस सायबर सेल से जानकारी लेते हुये मामलों के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। थाना प्रभारी कोतवाली को गत 23 जून को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फर्जी तरीके से शादियाँ कराकर लोगो के घर से जेवरात एवं नगदी लेकर फरार होने के साथ ही नकबजनी की घटनाओ में शामिल होने वाले गैंग के सदस्य पन्ना में एक घर में छिपे बैठै हैं। मुखबिर के बताये स्थान धाम मोहल्ला पन्ना में जाकर देखा गया, जहाँ एक मकान में 08 पुरुष और 02 महिलायें मिलीं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूँछताछ किया तो एक  पुरुष और दो महिलाओं द्वारा मिथ्या शादी रचाकर दूल्हे के घर से कीमती जेवरात एवं नगदी पैसा चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया । 

पुलिस हिरासत में ली गई महिलाओं में एक महिला इन घटनाओ की मास्टरमाइंड है। उक्त महिला द्वारा अपने साथ पुलिस हिरासत में लिये गये 01 महिला एवं 03 पुरुष के अलावा अन्य 02 महिलाओं सहित 01 पुरुष के साथ मिलकर ऐसी ही अन्य घटनायें कारित करना स्वीकार करते हुये हिरासत में लिये गये 05 व्यक्तियों के साथ मिलकर अन्य 03 साथियों के सहयोग से चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। हिरासत में लिये गये अन्य लोगो से पूँछताछ किये जाने पर अभियुक्तों द्वारा पन्ना जिले में हुई नकबजनी की घटनाओं में से थाना कोतवाली पन्ना के 05 प्रकरण, थाना पवई के 07 प्रकरण, थाना सिमरिया के 06 प्रकरण, थाना अमानगंज के 02 प्रकरण, थाना धरमपुर के 01 प्रकरण में शामिल होना कबूल किया।

 पुलिस द्वारा अभियुक्तो के कब्जे से 01 नग अवैध 315 बोर का देशी कट्टा, 01 कारतूस, 05 किलो चाँदी एवं सोने के जेवरात वजनी करीब 160 ग्राम, 01 लैपटॉप, 01 प्रिन्टर कुल कीमती करीब 14 लाख 25 हजार रूपये के जप्त किये गये । मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । आरोपियों से पूँछताछ पर पन्ना जिले के अलावा टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं म.प्र. के बाहर अन्य राज्यों में मिथ्या शादी कर कीमती जेवरात एवं नगदी रूपये लेकर भागने की अन्य घटनाओं में शामिल होने की वारदासो के खुलासा होने की संभावना है ।

00000 

No comments:

Post a Comment