Saturday, July 24, 2021

महिला क्लर्क के घर से 5 लाख 70 हजार की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  •  दिनदहाड़े हुई चोरी की इस सनसनीखेज वारदात में एक महिला भी शामिल
  •  पन्ना पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार  

आयोजित प्रेसवार्ता में वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दिनदहाड़े चोरी की हुई सनसनीखेज वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो इस वारदात की मुख्य सूत्रधार है। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों ने कन्या शाला अमानगंज में क्लर्क के पद पर पदस्थ महिला के घर से बच्चों की फीस के रखे पैसे 5 लाख 70 हजार रुपये उड़ा दिए थे। फीस की यह राशि बैंक में जमा न हो पाने के कारण महिला क्लर्क ने पैसा घर में ही रख दिया था। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल कीमती करीब 01 लाख 05 हजार रूपये, चोरी गया मशरूका 02लाख 72 हजार एक सौ रूपये नगद एवं चोरी गये मशरूका से खरीदा गया 28 हजार रूपये का मोबाइल एवं आरोपियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 03 मोबाइल कीमती करीब 45000 हजार रूपये सहित कुल मशरूका कीमती करीब 04 लाख 50 हजार एक सौ रूपये जप्त किये हैं। 

मामले की जानकारी देते हुए आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि घटना दिनांक 16 जुलाई को फरियादिया शीला कोल निवासी कटनी हाल अमानगंज के द्वारा रिपोर्ट की गई कि मैं कन्या शाला अमानगंज में क्लर्क के पद पर पदस्थ हूँ, किराये का मकान लेकर अकेली रहती हूँ। उसके मुताबिक माह जुलाई में बच्चों की फीस 05 लाख 70 हजार रूपये बैंक में जमा करने के लिए मुझे स्कूल से दी गई थी। स्कूल का पैन कार्ड न बन पाने के कारण पैसा बैंक में जमा नहीं हो पाया था। जिसे मैंने अपने किराये के मकान में एक एल्युमिनियम के डिब्बे में रख दिया था। 

महिला क्लर्क जब खाना खाकर कमरे में ताला डालकर स्कूल चली गई, तो दोपहर के समय मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने उसे मोबाइल पर जानकारी देते हुये बताया कि तुम्हारे कमरे का दरवाजा टूटा है । यह सुनकर मैं घर आई तो आकर देखा कमरे का दरवाजा टूटा था, अंदर कमरे में रखा एल्युमीनियम का डिब्बा खाली पड़ा था एवं घर का सामान फैला पड़ा था। डिब्बे में रखे 05 लाख 70 हजार रूपये कोई अज्ञात चोर बंद दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुस कर चुरा ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 419/21 धारा 454,380 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।


आरोपियों से बरामद हुई नगदी व जप्त किये गए मोबाईल। 

पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण का खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियों की तलाश कस्बा में की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस सायबर सेल एवं मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व शासकीय कन्या स्कूल में भृत्य के पद कार्यरत महिला के यहाँ उसकी भतीजी आई थी, जिसे उक्त पैसों के बारे में पूरी जानकारी थी।  उसके वापस जाने के बाद ही घटना कारित हुई है जो उक्त वारदात में शामिल हो सकती है। 

 उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा शाहनगर पहुँचकर संदिग्ध महिला को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। आरोपिया ने बताया कि मैं अपनी मौसी के यहाँ अमानगंज गई थी, मेरी मौसी जिस स्कूल में चपरासी हैं उसी स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत शीला कोल भी मेरे मौसी के घर के पास किराये से रहती है। जिनके घर मेरी मौसी का आना-जाना था, मैं भी अपनी मौसी के साथ उनके घर जाती थी। एक दिन मैनें शीला कोल को स्कूल की फीस के रूपये गिनकर डिब्बा में रखते देखा था, जिसके बाद मैं वापस शाहनगर आ गई थी। 

यहाँ पर चार अन्य साथियों को रूपयों के बारे में बताया, इसके बाद मेरे साथियों द्वारा घटना दिनांक को शीला कोल के घर से उक्त रूपये चोरी कर लिये एवं हम लोगों द्वारा पूरा पैसा 05 लाख 70 हजार रूपये आपस में बाँट लिया। आरोपिया के बताये अनुसार मामले के 03 अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा कटनी से गिरफ्तार किया गया है एवं 01 आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।

 00000 

No comments:

Post a Comment