Sunday, July 25, 2021

म.प्र. पीएससी की परीक्षा में पूंछे गए पन्ना से सम्बंधित दो प्रश्न

  •  जिले के 12 परीक्षा केन्द्रो में आज आयोजित हुई परीक्षा 
  •  परीक्षा के दौरान पूरे समय सुरक्षा के रहे माकूल इंतजाम 

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आयोजित परीक्षा में व्यवस्थाओं का जायजा लेते पुलिस कप्तान। 

।। अरुण सिंह ।।   

पन्ना। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का आयोजन आज रविवार को जिले के 12 परीक्षा केन्द्रो में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। इस परीक्षा की विशेष बात यह रही कि प्रश्नपत्र में पन्ना जिले से सम्बंधित दो प्रश्न पूंछे गए थे। इन दोनों ही प्रश्नों का सही जवाब अधिकांश परीक्षार्थियों ने दिया है। पूंछे गए प्रश्नों के सम्बन्ध में कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा ने ट्वीट करते हुए "मेरा पन्ना" टैग किया है। 

कलेक्टर पन्ना द्वारा किया गया ट्वीट। 

पन्ना कलेक्टर ने लिखा है कि आज संपन्न मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पन्ना से सम्बंधित प्रश्न। फिर उन्होंने पूंछे गए प्रश्न लिखे हैं। प्रश्नपत्र में 63 नंबर का प्रश्न था, निम्न लिखित में से कौन सा खनिज सिर्फ मध्यप्रदेश में पाया जाता है ? विकल्प के रूप में लोहा, अभ्रक, हीरा व तांबा दिया गया था। इसी तरह 66 नंबर का सवाल था कि मध्यप्रदेश का पन्ना जिला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? विकल्प में मैंगनीज, संगमरमर,अभ्रक व हीरा दिया गया था। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में पन्ना जिले से ताल्लुक रखने वाले दो सवाल पूंछे जाने से यहाँ का युवा तपका बेहद उत्साहित और गर्व का अनुभव कर रहा है। परीक्षा के बाद इन दोनों ही सवालों की पन्ना शहर में खासी चर्चा रही।      

उल्लेखनीय है कि परीक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना के द्वारा समस्त 12 परीक्षा केन्द्रो में पुलिस बल मुस्तैद कर प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों मे जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को आने -जाने एवं अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रो में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई।   अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना बी.एस. बरीबा ,उप पुलिस अधीक्षक अजाक अभिषेक गौतम, डीएसपी  अजय बाघमारे द्वारा लगातार परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया। यातायात प्रभारी रामदास कनारे के द्वारा पन्ना शहर एवं परीक्षा केन्द्रों के आसपास यातायात व्यवस्था दुरस्त रखी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा एक दिन पूर्व से ही मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करवाने हेतु  समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) , रक्षित निरीक्षक पन्ना एवं समस्त थाना प्रभारियों की जूम एप के द्वारा मीटिंग ली गई थी , जिसमें पन्ना जिले में  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के समस्त परीक्षा केन्द्रों मे सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं पुलिस बल को मुस्तैद रखने हेतु निर्देशित किया गया था । परीक्षा केन्द्रो के आसपास भम्रण हेतु 08 पुलिस मोबाईल पार्टिया लगाने एवं पुलिस लाईन मे रिजर्व पार्टी रखने हेतु आदेशित किया गया था । इस प्रकार कङी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न हुई।

कलेक्टर के ट्वीट पर आ रहीं रोचक प्रतिक्रियाएं 

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पन्ना जिले से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर कलेक्टर पन्ना ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट पर ढेर सारी प्रक्रियाएं भी आ रही हैं। जिनमें कुछ प्रतिक्रियायें जहां रोचक व विचारणीय हैं, वहीं ज्यादातर लोगों ने पन्ना के संदर्भ में प्रश्न आने पर खुशी जाहिर की है।

 रमाशंकर ओमरे का कहना है "प्रश्नों तक सीमित रह गया है पन्ना, श्रीमान। रोजगार के क्षेत्र में पीछे, शिक्षा के क्षेत्र में पीछे तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में पीछे। जबकि प्रंजल रंजन अवस्थी कहते हैं "सर हीरा तो पन्ना में वर्षों से मिल रहा है, लेकिन प्रदेश के मानव विकास सूचकांक में यह जिला अत्यंत पिछड़े जिलों में आता है। आज तक इसके विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया।"

00000 

No comments:

Post a Comment