Tuesday, July 20, 2021

हीरा कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराने पन्ना में खुलेगा डायमण्ड पार्क


पन्ना में डायमण्ड पार्क स्थापित करने संबंधी बैठक में चर्चा करते कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा। 

पन्ना । मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में यहाँ के हीरा कारीगरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने डायमण्ड पार्क की स्थापना होगी। कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिले के हीरा कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये डायमण्ड पार्क स्थापित करने संबंधी प्रारम्भिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हीरा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों द्वारा डायमण्ड पार्क स्थापित करने संबंधी सुझाव दिये गये।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में हीरा व्यवसाय में बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब इस व्यवसाय को संचालित करने के लिये आधुनिक मशीने, सर्टिफिकेशन यूनिट आदि की आवश्यकता होती है। अब इसके लिये डायमण्ड पार्क को आधुनिक मशीनों के साथ स्थापित करने पर ही सफलता मिल सकेगी। इसके लिये अधोसंरचना विकास के साथ ट्रेडिंग सेन्टर, बैलेंस मशीन यूनिट, हीरा कटिंग-पॉलसिंग, अभूषण बनाने आदि के लिये बडे-बडे हॉल की आवश्यकता होगी। इसके अलावा एक सो-रूम स्थापित करना होगा। डायमण्ड पार्क में विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग स्थल व्यवस्थित पहुंच मार्क की आवश्यकता पेट्रोल पम्प के अलावा बाहर से आने वाले व्यवसायियों के ठेहरने आदि की व्यवस्था करनी होगी।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में उपस्थित हीरा व्यवसायियों को बताया कि पन्ना वर्तमान में आवागमन के विभिन्न साधनों से जुड़ गया है। पड़ोसी जिले छतरपुर के खजुराहो में रेल लाईन, हवाई अड्डा होने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से जुुड़ गया है। वहीं थोडे ही दिनों में पन्ना का सकरिया हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जायेगा। अगामी समय में पन्ना तक रेलवे लाईन पहुंचने वाली है। इसलिए पन्ना में डायमण्ड पार्क स्थापित कर यहॉ के उत्पादित हीरे के अभूषण तैयार कर विक्रय करने का कार्य सफलता पूर्वक किया जा सकता है। यहॉ के हीरा कारोवारियों को काम की तलाश में महानगरों की ओर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने हीरा व्यवसायिओं से कहा कि डायमण्ड पार्क के साथ सर्वसुविधा युक्त कॉलोनी का निर्माण कराने के साथ पांच सितारा होटल के अलावा हीरा व्यवसायियों के लिये सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये अधोसंरचना विकास किया जाना होगा। इसके लिये स्थानीय व्यवसायी उपयुक्त भूमि की जानकारी दें। जिससे अगामी आने वाले समय में डायमण्ड पार्क का कार्य प्रारम्भ किया जा सकें।

मंगलवार को सम्पन्न हुई इस बैठक में महाप्रबंधक उद्योग, क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी.आई.डी.सी., अध्यक्ष हीरा व्यवसायी संघ  श्रीनिवास रिछारिया,  सतेन्द्र जड़िया सचिव, लोकेश गुप्ता सदस्थ,  शरद कुमार जैन कोषाध्यक्ष,  पी.एन. अहिरवार महाप्रबंधक तथा कुलदीप चौरहा सहायक संचालक उद्योग विभाग उपस्थित रहे।

00000

No comments:

Post a Comment