Wednesday, July 21, 2021

जंगल में भैंस ढूंढने गए चरवाहे पर भालू ने किया हमला, हुई मौत

  •  पन्ना टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत गंगऊ अभ्यारण्य के बगौंहा बीट की घटना 
  •  हमलावर भालू को वनकर्मियों व ग्रामीणों ने घटना स्थल के निकट देखा 

घटना स्थल पर मृतक का शव, यहीं पर भालू ने किया था हमला।  

।। अरुण सिंह।।    

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व अंतर्गत गंगऊ अभ्यारण्य के बगौंहा बीट में मंगलवार को सायं भालू ने एक चरवाहे के ऊपर जानलेवा हमला किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। हमले की यह घटना गंगऊ अभ्यारण के अंतर्गत बीट बगौंहा के कक्ष क्रमांक पी 248 में उस समय हुई जब बगौंहा निवासी 55 वर्षीय हरदास अहिरवार अपनी गाभिन भैंस को ढूंढने जंगल में अकेला गया हुआ था। 

देर शाम तक जब हरदास वापस घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हुए और उसकी तलाश शुरू हुई। तलाशी के दौरान बीट बगौंहा के कक्ष क्रमांक पी 248 में शिवराज नाला के निकट जंगल में चरवाहे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस हालत में चरवाहे का शव मिलने पर यह अफवाह उड़ गई कि बाघ ने हरदास अहिरवार को खा लिया है। घटना की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच गए तथा घटना स्थल का जायजा लेने तथा मृतक के शव का परीक्षण करने के उपरांत बाघ के हमले को शिरे से नकारते हुए बताया कि यह हमला भालू ने किया है।   

 क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने रात्रि में ही घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चरवाहे का शव जंगल में मिला है। हमले की प्रकृति को देखते हुए प्रथम दृष्टया यही लगता है कि हमला भालू ने किया है। बताया गया है कि ग्राम बगौंहा निवासी 55 वर्षीय हर दास अहिरवार अपनी भैंसों को ढूंढने के लिए जंगल में अकेले गया था। फलस्वरूप उसका आमना-सामना भालू से हो गया। उसके वापस घर न लौटने पर परिजनों ने जब सायं उसकी तलाश शुरू की तो जंगल में मृतक का क्षत-विक्षत शव मिला। 

मामले की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी आर.ए. श्रीवास्तव ने बताया कि कोर क्षेत्र के घने जंगल में मवेशी चराना प्रतिबंधित है, फिर भी ग्रामीण मवेशी चराने पहुँच जाते हैं। यह लापरवाही जानलेवा साबित होती है। हरदास के साथ भी ऐसा ही हुआ, वह जंगल में अकेले ही घुस गया जहाँ उसका सामना भालू से हो गया और यह दु:खद घटना हुई। रेंजर श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के शव को मंगलवार की शाम जब ट्रैक्टर से गांव लाया जा रहा था तो घटना स्थल के पास ही जंगल में हमलावर भालू नजर आया है। आपने बताया कि मृतक के शव को रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बुद्धवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले पर पार्क प्रबंधन द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

 00000

No comments:

Post a Comment