Wednesday, August 11, 2021

समुदाय की सक्रिय सहभागिता ग्राम सभाओं में जरुरी

  •   सहभागिता को बढ़ावा देने समर्थन चला रही है जागरूकता अभियान 
  •   "कोविड से बचाव व आजीविका के अवसर" हो ग्राम सभा का ऐजेंडा

स्वयं सेवी संस्था समर्थन के कार्यकर्ता ग्रामीणों को समझाते हुए। 

पन्ना। आगामी 15 अगस्त को पंचायतों में होने वाली अनिवार्य ग्राम सभा में समुदाय की सक्रिय सहभागिता को बढावा देने के लिए जिले में कार्यरत स्वयं सेवी संस्था समर्थन द्वारा ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्थानीय सुशासन को मजबूती प्रदान करने व ग्राम विकास में सबकी सहभागिता को बढावा देने के उद्देष्य से पंचायती राज में ग्राम सभाओं का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायते इन्ही ग्राम सभाओं के माध्यम से योजना निर्माण, पात्रता व हितग्राही चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप प्रदान करती हैं।

कोविड महामारी के प्रकोप के कारण ग्रामों में अजीविका से जुडी नई चुनौतियां खडी हुई हैं। जहा एक ओर आपदा प्रबंधन को बेहतर करने व ग्रामों को कोविड के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए पंचायतों को समुदाय के सहयोग की आवष्यकता है। वहीं ग्रामीण आजीविका जिसका महत्वपूर्ण अंग कृषि व कृषि से जुडे व्यवसाय क्षेत्र जैसे दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन में समुदाय की निर्भरता और बढ गई है। प्रवास पर जाने वाले श्रमिक जो अपनी वार्षिक आय का एक बडा भाग महानगरों में मजदूरी कर कमाते थे, वह बंद पडा है। ऐसे में पंचायतों को 11वी अनुसूची में प्रदत्त दायित्वों में से एक कृषि व कृषि संबंधित क्षेत्र विकास पर गम्भीरता से विचार करने की आवष्यकता है।

इन मुद्दों में सहभागी चर्चा के माध्यम से निर्णय लेने व आगामी योजना निर्माण के उद्देष्य से संस्था द्वारा लोगों को ग्राम सभाओं में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान में संस्था के जमीनी कार्यकर्ता व ग्राम स्तर के स्वैच्छिक कार्यकर्ता मेाहल्ला बैठकों, शपथ, दीवाल लेखन व घर-घर सम्पर्क जैसी गतिवधियों से कोविड की परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त शारीरिक दूरी के साथ मास्क का उपयोग करते हुए ग्राम सभाओं में सहभागिता के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

00000 

No comments:

Post a Comment