Thursday, August 12, 2021

पन्ना जिले में कोरोना ने फिर से दी दस्तक

  •  दो दिनों में 9 वर्षीय बालक सहित मिले 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज
  •  कोरोना गाइडलाईन की अनदेखी और लापरवाही पड़ सकती है भारी 



।। अरुण सिंह ।। 

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना की वापसी फिर शुरू हो गई है। बीते दो दिनों में कोरोना के सात मरीज मिले हैं, जिनमें एक 9 वर्ष का बालक भी शामिल है। मौजूदा समय जिस तरह से कोरोना गाइडलाईन की अनदेखी और लापरवाही बरती जा रही है, वह भारी पड़ सकती है।  

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले में आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में एक महिला तथा रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में एक महिला तथा एक पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मंगलवार को मिले तीन मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। दूसरे ही दिन बुधवार को पन्ना जिले में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के जो 4 नए मामले सामने आए हैं, उनमें अजयगढ़ विकासखंड मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाला एक 9 वर्ष का बालक शामिल है। 9 वर्षीय बालक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अब उस तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही है। जिसमें बच्चों के कोरोना की चपेट में आने की बात कही जा रही थी। 

बुद्धवार 11 अगस्त को जिले में कोरोना संक्रमण के जो 4 नए मामले सामने आए हैं, उससे जिले में 2 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। सामने आए 4 नए मरीजों में अजयगढ़ निवासी 9 वर्षीय बालक के अलावा पन्ना के राजा बाबू कॉलोनी निवासी दो व्यक्ति तथा एनएमडीसी निवासी एक व्यक्ति शामिल है। अजयगढ़ में संक्रमित पाए गए 9 वर्षीय बालक को स्वास्थ्य उपचार निगरानी के लिए अजयगढ़ सीएचसी में बनाए गए पृथक वार्ड में रखा गया है। अजयगढ़  विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी केपी राजपूत ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए बालक की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। सुरक्षा की दृष्टि से बच्चे को अस्पताल में रखा गया है तथा उसकी मां को भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए रहने की अनुमति दी गई है। पन्ना शहर में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों तथा एनएमडीसी में पाए गए एक कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 वार्ड में रखा गया है। बताया गया है कि तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है।


जिला चिकित्सालय पन्ना के कोविड वार्ड में सेवाएं देने वाले चिकित्सक ने बताया कि जिले में मौजूदा समय कोरोना के पुष्ट केस दो हैं, जबकि अन्य 5 सस्पेक्टेड मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मालुम हो कि तीन दिन पूर्व ही जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने ट्वीट करके ख़ुशी का इजहार किया था कि पन्ना जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त है। जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं हैं। लेकिन इस खुशखबरी के तीन दिन बाद ही कोरोना ने दस्तक देकर यह चेतावनी दे दी है कि लापरवाही और अनदेखी करने पर स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। जिले में दो दिन के दौरान सात कोरोना के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ महकमें सहित प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है।

00000

No comments:

Post a Comment