Thursday, August 26, 2021

राष्ट्रकवि किसी समाज के नहीं राष्ट्र की धरोहर : मंत्री

  •  इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित पार्क में स्थापित होगी राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा 
  •  प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे विधि विधान से किया भूमिपूजन

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा स्थापित करने हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते मंत्री श्री सिंह। 
।। अरुण सिंह ।।

पन्ना। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त समूचे राष्ट्र की धरोहर हैं, उनके विशाल व्यक्तित्व और योगदान को किसी समाज तक सीमित नहीं किया जा सकता। यह बात आज इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कही।

उन्होंने कहा की मैथिली शरण जी की कविताओं को हमने बचपन से ही पढ़ा है और प्रेरणा ली है। आजादी के आंदोलन में गुप्त जी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी लेखनी से समाज को जगाने और प्रेरित करने का काम किया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व तथा देश और समाज के लिए उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि के सम्मान से विभूषित किया। ऐसे व्यक्तित्व की प्रतिमा शहर में स्थापित हो, यह गर्व की बात है। निश्चित ही इस अभिनव पहल से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी तथा वे राष्ट्रकवि के अनूठे व्यक्तित्व से भी परिचित होंगे। 

खनिज मंत्री ने बताया कि गहोई समाज के लोगों ने उनसे  भेंटकर जब यह जानकारी दी कि राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त जी की प्रतिमा दो साल से रखी है, लेकिन उसे स्थापित करने की अनुमति नहीं मिल रही। यह जानकर मुझे आश्चर्य हुआ। मैंने कहा कि अब यह हमारा काम है कि राष्ट्र कवि की प्रतिमा स्थापित हो। मुझे खुशी है कि आज यह अवसर भी आ गया जब हम प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं। आज से यह पार्क राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त पार्क के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि खनिज मंत्री श्री सिंह का गहोई समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेश गुप्ता, डॉ रविशंकर मोदी, रमेश खैरहा, आशा गुप्ता, श्रीमती शोभा खैरहा, उर्मिला खैरहा, गौरी शंकर गुप्ता, मनोज केसरवानी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, जयप्रकाश चतुर्वेदी, विष्णु पांडे, पत्रकार व गहोई समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

00000


No comments:

Post a Comment