Thursday, August 5, 2021

जिले में निजी चिकित्सा के लिये पंजीकृत चिकित्सकों की सूची जारी

  •  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा यथाशीघ्र करायें पंजीयन 
  •  बिना पंजीयन वाले चिकित्सक अप्रिय घटना के लिये स्वयं होंगे जिम्मेदार

     ।। अरुण सिंह ।। 


पन्ना। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गांव-गांव छोला छाप चिकित्सकों की दुकानें धड़ल्ले से चलती हैं। गांव के गरीब बीमार पड़ने पर इन्हीं चिकित्सकों के पास जाकर इलाज कराते हैं। बिना पंजीयन वाले इन चिकित्सकों से जब कोई केस बिगड़ जाता है तो वे हाँथ खड़े कर बाहर ले जाने की सलाह दे देते हैं। लेकिन तब तक स्थिति गंभीर हो चुकी होती है। इस तरह से हर साल बड़ी संख्या में लोग सही उपचार के अभाव में असमय काल कवलित हो जाते हैं। इस सम्बन्ध में लगातार खबरें आने पर शासन व प्रशासन का ध्यान समस्या की ओर गया है तथा जिले के पंजीकृत चिकित्सकों की सूची जारी की गई है। इस सूची के जारी होने से लोग अवगत हो सकेंगे कि कौन चिकित्सक किस पैथी के लिए पंजीकृत है तथा कौन बिना पंजीयन के ही दुकान चला रहा है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.एस. पाण्डेय द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश उपचार्या गृह तथा रोगोपचार संबंधी स्थापनायें अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के अंतर्गत जिले में निजी  चिकित्सा व्यवसाय के लिये प्राप्त आवेदनों का पंजीयन जारी किया गया है।

पन्ना नगर में नर्सिंग होम के लिये एलोपेथी पद्धति में मदर टेरिसा हॉस्पिटल पन्ना, डॉक्टर एच.एन. शर्मा पन्ना, डायमंड माइनिंग हॉस्पिटल मझगवां, अंजली नर्सिंग होम जनकपुर रोड पन्ना, डॉक्टर त्रिपाठी हास्पिटल जनवार रोड पन्ना संचालित है। इसी प्रकार एलोपेथी चिकित्सक डॉक्टर अदिती सिंह, डॉ. एस.पी. गर्ग सलेहा, डॉ. हबीर्बू रहमान पन्ना, डॅा. विजय परमार पन्ना , डॉ. देेवेन्द्र सिंह परमार पन्ना, डॅा. मीना नामदेव शासकीय चिकित्सक एवं डॉ0 आलोक गुप्ता पन्ना।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के निजी व्यवसाय करने वाले पंजीकृत चिकित्सकों में डॉक्टर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रवि शंकर मोदी, डॉ. खलील मोहम्मद, डॉ. प्रवीण कुमार खरे, डॉ.महेश कुमार गुप्ता, डॉ. सीतल प्रसाद पोहानी (होमोपेथी), डॉ. पंकज पाण्डेय, डॉ. पुनीत कुमार खरे, डॉ. श्रीमती भारती खरे (होमोपेथी), डॉ. शंतनु मिश्रा, डॉ. सूरज सिंह  बुन्देला (होमोपेथी), डॉ. कमल तिवारी, डॉ. अरूणेन्द्र सिंह, डॉ. आशीष कुमार खरे, डॉ. विपिन कुमार शर्मा, डॉ. हेमन्त कुमार चौरहा, डॉ. अमित सिंघई (होमोपेथी), जनता क्लीनिक, डॉ0 देवव्रत सिंह, डॉ रितेश कुमार खरे (होमोपेथी), पन्ना शहरी क्षेत्र में  पंजीकृत है।

देवेन्द्रनगर में डॉ. रामबालक सेन, डॉ. सुरेन्द्र कुमार पिपले, डॉ प्रमोद कुमार जैन, डॉ. सुरेन्द्र कुमार जैन, डॉ. रामसुखी सोनी, डॉ. संतोष कुमार जैन, डॉ. अरविन्द निगम (होमोपेथी), डॉ. जयहिन्द कुमार जैन, डॉ. रिया गमने एवं डॉ. भास्कर दत्त चतुर्वेदी पंजीकृत है। गुनौर जनपद में डॉ. रमाकान्त दुवे, डॉ. शिवप्रसाद तिवारी, डॉ. अजीत नारायण पाठक, डॉ. विजय कुमार तिवारी (होमोपेथी), डॉ. दीप्ती जैन (होमोपेथी), डॉ. पंकज कुमार जैन, डॉ. धनीराम चौरसिया, डॉ. रतन चन्द्र जैन (होमोपेथी), डॉ. नरेन्द्र नाथ विश्वास, डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव (होमोपेथी), डॉ. आत्मानन्द पाण्डये (होमोपेथी), डॉ. त्रिलोक चन्द्र जैन, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. विनय शंकर पाठक (होमोपेथी), डॉ. मिश्री लाल चौरसिया (होमोपेथी), डॉ. रामकृपाल चौरसिया, डॉ अशुतोष पाठक, डॉ. लखन लाल चौरसिया और डॉ. सरीफ मंसूरी पंजीकृत है।

अजयगढ़ जनपद में डॉ. मिथलेश कुमार गुप्ता, डॉ. श्यामलाल सेन, डॉ. श्रीमती विभा सिंह बुुन्देला, डॉ. सौरभ पारसर (होमोपेथी), डॉ. उमाकांत वर्मा, डॉ. द्वारिका प्रसाद गुप्ता, डॉ. पूजा खरे (होमोपेथी), डॉ. रामदत्त चौवे ,डॉ. जगदीश कुमार खरे, डॉ. उमाकांत वर्मा, डॉ. रामशंकार द्विवेदी, डॉ. संतराम पाण्डेय, डॉ. राजेन्द्र कुमार खरे, डॉ. महादेव विश्वकर्मा, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. वैभव कुमार खरे (होमोपेथी) तथा राजेश कुमार त्रिपाठी (होमोपेथी) पंजीकृत है।

पवई जनपद में डॉ. सत्यनारायण चौरसिया, डॉ. जीवन लाल बरहोलिया, डॉ. सत्येन्द्र कुमार स्वर्णकार, डॉ. राममिलन कुशवाहा, डॉ. शशिकांत पटेल, डॉ. महेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ. हिमांशु खरे, डॉ. जयराम पटेल (होमोपेथी), डॉ. शिवम कुमार गुप्ता, डॉ रामकुमार गुप्ता (होमोपेथी) में पंजीकृत है। शाहनगर जनपद में डॉ. स्वपनिल जैन, डॉ. शारदा प्रसाद पाण्डेय, डॉ. रतनचन्द्र जैन, डॉ. सुची इन्द्र कुमार जैन (होमोपेथी) और डॉ. श्याम बिहारी सेरिया (होमोपेथी) में पंजीकृत है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पाण्डेय ने उक्त पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायिओं के अलावा जो भी पंजीयन कराना चाहते है। वे चिकित्सक 07 दिवस के अंदर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करायें अन्यथा किसी तरह की अप्रिय घटना के लिये स्वयं जिम्मेदार होंगे।

00000 


No comments:

Post a Comment