Thursday, September 23, 2021

नीलामी में नहीं बिका 14.09 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा

  • नीलामी में कुल 105 नग हीरे 1 करोड़ 87 लाख 11493 रुपये में बिके 
  • शासन को नीलामी से 21,51882 रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुए 


।। अरुण सिंह ।। 

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की तीन दिनों तक चली नीलामी आज ख़त्म हो गई। नीलामी में 155 नग हीरे जिनका बजन 206.68 कैरेट था, बिक्री के लिए रखे गये थे। इन हीरों की अनुमानित कीमत 1,6700945 रूपये आंकी गई थी।

हीरा अधिकारी 

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक जिले की उथली खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी की गई। सम्पन्न हुई नीलामी में कुल 105 नग हीरे जिनका बजन 141.32 कैरेट था वे 1,8711493 रूपये में विक्रय किये गये हैं। इस नीलामी से शासन को 21,51882 रूपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुये।  

हीरा अधिकारी ने बताया कि नीलामी में रखा गया 14.09 कैरेट वजन का सबसे बड़ा हीरा इस बार भी नहीं बिका। पिछली नीलामी में भी इस हीरे की अपेक्षित बोली न लगने के कारण पेंडिंग में डाल दिया गया था। पूरे 6 माह बाद हुई हीरों की इस नीलामी में इसके अच्छी कीमत में बिकने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन निराशा हुई। 

मालुम हो कि 14.09 कैरेट वजन वाला जेम क्वालिटी का यह हीरा विगत 8 माह पूर्व फरवरी माह में पन्ना के एनएमडीसी कॉलोनी नया पुरवा निवासी रामप्यारे विश्वकर्मा को कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान में मिला था। हीरा धारक रामप्यारे विश्वकर्मा नीलामी शुरू होने पर बेहद उत्साहित था कि अब उसकी तंगहाली दूर हो जाएगी। लेकिन हीरा न बिकने से वह निराश है, उसे अब अगली होने वाली नीलामी तक इंतजार करना पड़ेगा। 

00000

No comments:

Post a Comment